स्टेट महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज, कानपुर ने शाहजहांपुर को हराया
शाहजहांपुर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने किया 52चीं चैंपयिनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन, 13 जिलों की टीमें ले रहीं हिस्सा।
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जनपद में पहली बार आयोजित हो रही 52वीं प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का मंगलवार को भव्य शुभारंभ हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने एसपी को रोली-अक्षत का टीका लगाकर स्वागत किया, जबकि आयोजकों ने पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस स्टेट चैंपियनशिप में 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें कानपुर, हापुड़, महोबा, बागपत, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, उन्नाव सहित उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला टीम भी शामिल है।
उद्घाटन मुकाबला शाहजहांपुर और कानपुर की महिला टीमों के बीच खेला गया। मुकाबले में कानपुर की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 33 अंक हासिल किए, जबकि शाहजहांपुर की टीम 15 अंकों तक ही सिमट सकी। इस तरह कानपुर ने 18 अंकों की बढ़त के साथ मैच जीत लिया। शारीरिक सौष्ठव और बेहतर तालमेल के चलते कानपुर की टीम पूरे मैच में हावी नजर आई। दूसरा मुकाबला गौतमबुद्धनगर और हापुड़ के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।
पूर्व सांसद स्व. जीएल कनौजिया को समर्पित रही 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप
जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का पूर्व सांसद स्व. जीएल कनौजिया की स्मृति में आयोजित की गई। उनके सुपुत्र व जिला कबडडी एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डा संजीव कनौजिया ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश पुलिस टीम सहित प्रदेश के 13 जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
खेल शारीरिक व मानसिक विकास ही नहीं, रोजगार का भी जरिया : पुलिस अधीक्षक
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम ही नहीं हैं, बल्कि रोजगार का भी बड़ा जरिया बन रहे हैं। खेल कोटे से विभिन्न विभागों में नौकरियां उपलब्ध होती हैं, इसलिए खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए पदक जीतने का आह्वान किया।
मील का पत्थर साबित होगी शाहजहांपुर की चैंपियनशिप : डा संजीव
जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव कनौजिया ने कहा कि यह चैंपियनशिप शाहजहांपुर के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी और जिले को नई पहचान दिलाएगी। वहीं एसोसिएशन के सचिव राहुल तोमर प्रतियोगिता के नियम बताए।
कानपुर, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद टीम रही विजेता
एसोसिएशन के जिला सचिव राहुल तोमर ने पहले दिन के परिणाम की घोषणा की। बताया प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए लीग मुकाबलों में कानपुर ने शाहजहांपुर को 33-15 अंकों से हराया, गौतम बुद्ध नगर ने हापुड़ को 30-6 अंकों से पराजित किया, जबकि गाजियाबाद ने उन्नाव को 37-11 अंकों से शिकस्त दी।
इनका रहा मुख्य सहयोग
उद्घाटन समारोह और मैचों के दौरान जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनय गुप्ता, सचिन बाथम, रायन इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजर गाडविन, शिक्षक व सचिव राहुल तोमर, सदस्य विपिन अग्निहोत्री, उप्र कबड्डी एसोसिएशन के सह सचिव सत्येंद्र कुमार, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव नरेंद्र त्यागी, स्टेडियम कोच निशांत चौधरी, प्रेमपाल, राजेश बाबू, गंगाराम प्रेमी, मसूद कमाल, प्रमोद पाण्डेय, विश्वनाथ प्रताप सिंह, सचिन प्रेमी आदि का विशेष सहयोग रहा।
साइड स्टोरी : पहली बार प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी की मेजबानी, शाहजहांपुर में खेल उत्सव जैसा माहौल
शाहजहांपुर। जनपद के खेल इतिहास में यह पहला अवसर है जब प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
राजकीय इंटर कॉलेज का खेल मैदान दर्शकों से भरा नजर आया। ठंड के बावजूद दर्शक मैच का आनंद लेते रहे। महिला खिलाड़ियों के आक्रामक खेल, तेज रेड और मजबूत डिफेंस ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
प्रतियोगिता के आयोजन में चिकित्सक एवं जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव कनौजिया, ओलंपिक एसोसिएशन सचिव नरेंद्र त्योगी, विपिन अग्निहोत्री आदि की अहम भूमिका रही। उनके प्रयासों से शाहजहांपुर को यह गौरव प्राप्त हुआ कि वह प्रदेश स्तरीय महिला प्रतियोगिता की मेजबानी कर सका।
खेल प्रेमियों का मानना है कि इस आयोजन से स्थानीय महिला खिलाड़ियों को नई पहचान मिलेगी, साथ ही जिले में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी। कड़ाके की सर्दी के बीच यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के जोश और जुनून से खेल नगरी का रूप ले चुकी है।









