Top
Begin typing your search above and press return to search.

धूमधाम से मना UP स्थापना दिवस, लाभार्थी उपकृत, प्रतिभाएं सम्मानित

- विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, लाभार्थियों को मिले स्वीकृति पत्र, चेक और गृह प्रवेश की चाबियां

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : उत्तर प्रदेश का 77वां स्थापना दिवस शनिवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। प्रशासन की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन से की। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान लाभार्थियों को योजनाओं के चेक व चाबी भेंट करने के साथ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

सांसद ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, दिखी योजनाओं की झलक




अटल सभागार में लगी प्रदर्शनी का राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार कठेरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। जनकल्याणकारी योजनाओं की इस प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक चाक से मिट़टी के बर्तनों का सजीव निर्माण लोगों को खूब पसंद आया।

इस दौरान लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल, बसंत कुंज से आयोजित ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ संकल्प कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई।

2017 के बाद यूपी ने विकास में भरी नई उड़ान : सांसद

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला राज्य बन चुका है। उन्होंने कानून व्यवस्था, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, एक्सप्रेसवे और एयर कनेक्टिविटी में हुए ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट प्रदेश की वैश्विक पहचान बन रहा है, जबकि उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा और सामूहिक विवाह योजना से आमजन को सीधा लाभ मिला है।

चिकित्सा, शिक्षा और सड़क में अभूतपूर्व प्रगति : एमएलसी

एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश कई देशों से भी बड़ा राज्य है और वर्ष 2017 के बाद चिकित्सा, शिक्षा, बिजली और सड़क के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने शाहजहांपुर को अन्न उत्पादन में अग्रणी जनपद बताया।

सड़क और शिक्षा से बदली शहर की तस्वीर, बोली महापौर

महापौर अर्चना वर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण से आवागमन सुगम हुआ है और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति से समाज का स्तर ऊंचा हुआ है। उन्होंने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहभागिता और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के उन्मूलन पर जोर दिया।

डीएम ने दिलाई शपथ, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोहा




समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई। बालिका दिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने बाल विवाह से मुक्ति का आहवान भी किया। कार्यक्रम में आर्य कन्या इंटर कालेज, जवाहर नवोदय विद्यालय, डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर, गुरुकुल सेवा ट्रस्ट एवं पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंडबाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया। गीत, नृत्य की प्रभावी प्रस्तुतियों से उन्होंने खूब तालियां लूटी।

लाभार्थियों को मिली खुशियों की चाबी

स्थापना दिवस उत्सव में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबियां, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र, तथा अन्य विभागों के लाभार्थियों को चेक व स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

समारोह में एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। अंत में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इंदु अजनबी ने किया।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire