बहेड़ी से नैनीताल नव वर्ष का जश्न मनाने जा रहे दो दोस्तों की हादसे में मौत
बुधवार को मुन्डिया टोल प्लाज के समीप बाइक और ट्रेक्टर ट्राली की भीषण टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

वाईबीएन नेटवर्क, बरेली, बहेडी। नव वर्ष का जश्न मनाने बाइक से नैनीताल जा रहे दो दोस्तों की यात्रा दर्दनाक हादसे में बदल गई। बुधवार को मुन्डिया टोल प्लाज के समीप बाइक और ट्रेक्टर ट्राली की भीषण टक्कर में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
बहेड़ नगर के मोहल्ला गोदाम निवासी सैफ पुत्र सलीम और महताब पुत्र लईक अहमद बाइक से नैनीताल नव वर्ष का जश्न मनाने जा रहे थे। जब यह लोग मेगा फूड पार्क के यू-टर्न के पास पहुंचे, तभी अचानक ट्रेक्टर - ट्रॉली से भीषण टक्कर हो गई। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि दोनों मृतक आपस में गहरे दोस्त थे, और दोनों का अपना अपना कॉस्मेटिक का कारोबार था। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है।


