Top
Begin typing your search above and press return to search.

IVRI में किसान सम्मान दिवस एवं स्कूली विद्यार्थियों के लिए क्विज कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस समारोह एवं स्कूली विद्यार्थियों के लिए क्विज कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

A Sharma
IVRI में किसान सम्मान दिवस एवं स्कूली विद्यार्थियों के लिए क्विज कार्यक्रम का आयोजन
X

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस समारोह एवं स्कूली विद्यार्थियों के लिए क्विज कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों के योगदान को सम्मानित करना, ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा विद्यार्थियों को कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों की ओर प्रेरित करना रहा।

किसान सम्मान दिवस समारोह को किसान समुदाय के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया, जिसमें 250 से अधिक किसानों ने आईवीआरआई के सभागार में सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत – रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के रोजगार की वैधानिक गारंटी प्रदान करना तथा उच्च गुणवत्ता वाली, टिकाऊ परिसंपत्तियों के निर्माण के माध्यम से राष्ट्रीय अवसंरचना को सुदृढ़ करना है।

डॉ. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में ग्रामीण सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 125 दिनों की रोजगार गारंटी, ग्राम सभा द्वारा विकसित ग्राम पंचायत योजना (VGPP), बेरोजगार भत्ते के लिए बेहतर साधन, VGPP के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का समन्वय, समय पर मजदूरी का भुगतान एवं देरी होने पर मुआवजा तथा तकनीक के जरिए सशक्तिकरण जैसे प्रमुख बिंदुओं को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलों से ग्रामीण क्षेत्रों में पारदर्शिता बढ़ेगी, युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर बरेली जनपद के 15 विकास खंडों से चयनित 32 प्रगतिशील किसानों को कृषि एवं सहायक क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानों के साथ तकनीकी ज्ञान एवं नवीन कृषि तकनीकों की जानकारी भी साझा की गई।

इसी क्रम में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आईसीएआर–आईवीआरआई द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दो विद्यालयों के कुल 78 विद्यार्थियों ने संस्थान का भ्रमण कर सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. अनिल कुमार रेड्डी, वैज्ञानिक, आईवीआरआई द्वारा कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में उपलब्ध करियर अवसरों पर एक जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया गया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान को एक संभावनाशील करियर विकल्प के रूप में अपनाने तथा उद्यमिता के व्यापक अवसरों से अवगत कराया। इसके पश्चात आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त निदेशालय, प्रसार शिक्षा, आईसीएआर–आईवीआरआई के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के समन्वय में डॉ. अनिल कुमार रेड्डी, वैज्ञानिक; डॉ. अजय दास, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी; श्री रवि प्रकाश, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा। संबंधित विद्यालयों के शिक्षक विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।

संस्थान की संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रूपसी तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, किसान भाइयों-बहनों, विद्यार्थियों एवं आईवीआरआई के स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. एच. आर. मीना, प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र ने सभी किसानों एवं प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रंजीत सिंह द्वारा किया गया।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire