Top
Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Election 2025: मतगणना के बाद बिहार में कहां हुआ बवाल, आगजनी और पथराव

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कैमूर सीट पर बसपा समर्थकों ने भारी बवाल किया। पथराव, आगजनी और पुलिस पर हमला करते हुए छह पुलिसकर्मी घायल। मतगणना में देरी को लेकर भड़का विवाद, पूरी घटना का विस्तृत विवरण पढ़ें।

Bihar Election 2025: मतगणना के बाद बिहार में कहां हुआ बवाल, आगजनी और पथराव
X
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार में दो चरणों की वोटिंग और मतगणना शांतिपूर्वक पूरी हो चुकी है, लेकिन इसी बीच कैमूर विधानसभा सीट पर शुक्रवार देर शाम बड़ी हिंसा भड़क उठी। यह सीट बसपा की एकमात्र जीतने वाली सीट थी, जिससे समर्थकों में तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ था।

बसपा समर्थकों का पथराव और आगजनी, 6 पुलिसकर्मी घायल

मतगणना केंद्र (बाजार समिति परिसर) के बाहर बसपा समर्थकों ने भारी हंगामा किया।विरोध बढ़ते-बढ़ते भीड़ हिंसक हो गई और
पुलिस पर पथराव किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी की कार में आग लगा दी गई। इसके बाद परिसर में अफरातफरी मच गई। हिंसा में CRPF के इंस्पेक्टर, दो हवलदार, एक जमादार समेत कुल 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से दो की स्थिति गंभीर है। प्रशासन ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।

कड़ी टक्कर वाले नतीजों के बीच भड़का विवाद

रामगढ़ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती बेहद रोमांचक रही।
18वें राउंड तक बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार पिंटू आगे थे, इसके बाद कभी भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह आगे हो जाते, कभी पिंटू। कांटे की टक्कर के कारण बसपा समर्थक बड़ी संख्या में केंद्र के बाहर इकट्ठा हो गए। समर्थकों का आरोप था कि 24वें राउंड का परिणाम शाम 6:30 बजे घोषित कर दिया गया, लेकिन 25वें और अंतिम राउंड की घोषणा में "अनुचित देरी" की जा रही थी। इसी बात पर समर्थक भड़क गए और सड़क पर धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रशासन ने समझाने की कोशिश की, पर नहीं माने समर्थक

अधिकारियों ने भीड़ को समझाकर हटाने की कोशिश की, लेकिन समर्थक सड़क से नहीं हटे।स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई।
पुलिस और प्रशासन ने हालात काबू किए। घटना की गंभीरता देखते हुए SP हरिमोहन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल बाहर निकला और भीड़ को खदेड़ दिया।

आंसू गैस के गोले छोड़े गए

उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह हेलमेट और सुरक्षा जैकेट पहनकर मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया चिकित्सा दल ने CRPF और पुलिस के घायलों को उपचार प्रदान किया। bihar assembly election 2025 | bihar assembly election result

Dhiraj Dhillon

Dhiraj Dhillon

धीरज ढिल्लों दो दशकों से अधिक समय से हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान दैनिक हिंदुस्तान और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्र में गहन रिपोर्टिंग की है। प्रिंट मीडिया के साथ-साथ, उन्होंने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काम किया है। उनकी लेखनी में निष्पक्षता, तथ्यपरकता और गहरी विश्लेषण क्षमता स्पष्ट रूप से झलकती है। समसामयिक विषयों के साथ-साथ स्वास्थ्य, जीवनशैली, विकास संबंधी मुद्दों और राजनीति में उनकी गहरी रुचि रही है। उन्होंने पांच वर्षों तक Centre for Advocacy & Research (CFAR) के साथ मिलकर सार्वजनिक स्वास्थ्य संचार कार्य किया है।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire