रिकॉर्ड तेजी के बाद फिसली चांदी, 9000 रुपये हुई सस्ती
चांदी ने बनाया इतिहास, फिर आई तेज गिरावट, 9 हजार रुपये तक टूटी कीमत,उतार-चढ़ाव से निवेशकों की बढ़ी चिंता

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: बीते कुछ दिनों में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन चांदी ने MCX पर इतिहास रचते हुए पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया। हालांकि, इस रिकॉर्ड हाई को छूने के तुरंत बाद इसमें तेज गिरावट आई और एक झटके में चांदी करीब 9,000 रुपये सस्ती हो गई। इसके बावजूद घरेलू बाजार में चांदी की चमक बनी हुई है।
भाव 2 लाख रुपये के पार पहुंचा था
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बीते शुक्रवार चांदी 1,97,705 रुपये प्रति किलो पर कमजोर शुरुआत के साथ खुली थी। कारोबार शुरू होते ही इसमें तेजी आई और भाव 2 लाख रुपये के पार पहुंच गया। चांदी ने पहली बार 2,01,615 रुपये प्रति किलो का लाइफटाइम हाई बनाया। लेकिन इस स्तर के बाद अचानक मुनाफावसूली शुरू हुई और कीमत 11,538 रुपये टूटकर 1,90,077 रुपये तक आ गई। कारोबार के अंत में इसमें थोड़ी रिकवरी जरूर हुई, लेकिन फिर भी यह अपने उच्चतम स्तर से करीब 9,000 रुपये नीचे 1,92,615 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। दिसंबर महीने में अब तक चांदी की कीमत में 10,000 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। 1 दिसंबर को MCX पर चांदी 1,82,030 रुपये प्रति किलो थी, जो बीते शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 10,585 रुपये महंगी हो चुकी है। इस दौरान चांदी ने जहां नए रिकॉर्ड बनाए, वहीं तेज गिरावट भी देखी गई।
चांदी की कीमतों में मजबूत तेजी बनी हुई है
घरेलू बाजार की बात करें तो यहां चांदी की कीमतों में मजबूत तेजी बनी हुई है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 5 दिसंबर को घरेलू बाजार में चांदी का भाव 1,78,210 रुपये प्रति किलो था, जो शुक्रवार को बढ़कर 1,95,180 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। यानी पांच कारोबारी दिनों में चांदी करीब 16,970 रुपये महंगी हुई है।
सोने की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली
सोने की कीमतों में भी इसी दौरान बढ़त देखने को मिली है। घरेलू बाजार में बीते एक हफ्ते में सोना 4,118 रुपये महंगा हुआ। 5 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बढ़कर 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं MCX पर 5 फरवरी एक्सपायरी वाला सोना पांच दिनों में 3,160 रुपये की तेजी के साथ 1,33,622 रुपये पर बंद हुआ। गौरतलब है कि घरेलू बाजार में सोना-चांदी खरीदते समय कीमत में 3 फीसदी जीएसटी के साथ मेकिंग चार्ज भी जुड़ता है। मेकिंग चार्ज शहर और राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

