Top
Begin typing your search above and press return to search.

विदेशी शेयर बाजारों में हड़कंप,सेंसेक्स-निफ्टी भी फिसलकर रेड जोन में

एशियाई और अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर टूटे

विदेशी शेयर बाजारों में हड़कंप,सेंसेक्स-निफ्टी भी फिसलकर रेड जोन में
X

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: विदेशी शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई सूचकांक, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स सभी तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में आई इस तेज बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ नजर आया।

सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले

सोमवार को कारोबार शुरू होते ही भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुल गए। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,267 के मुकाबले फिसलकर 84,891.75 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी, जो शुक्रवार को 26,046.95 पर बंद हुआ था, वह गिरावट के साथ 25,930.05 के स्तर पर खुला। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 390 अंकों की गिरावट के साथ 84,860 के आसपास कारोबार कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 145 अंक टूटकर 25,910 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।

एशियाई ही नहीं, अमेरिकी शेयर बाजार में भी कमजोरी

केवल एशियाई बाजार ही नहीं, बल्कि अमेरिकी शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली। बीते कारोबारी सत्र में जहां डाउ फ्यूचर्स 115 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 245 अंकों की गिरावट के साथ 48,479.04 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 सूचकांक भी 1.06 फीसदी या 73.11 अंक गिरकर 6,848.89 के स्तर पर क्लोज हुआ। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान से लेकर कोरिया तक हड़कंप मचा हुआ है। जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में ही 1.50 फीसदी या 745 अंकों की गिरावट के साथ 50,092.10 पर ट्रेड करता दिखा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स भी 235 अंकों की कमजोरी के साथ 25,741 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

ये शेयर सबसे ज्‍यादा गिरे

वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.61 फीसदी या 68 अंक गिरकर 4,099 पर पहुंच गया, हालांकि खुलते ही इसमें 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी। ऑस्ट्रेलिया में भी एसएंडपी/एएसएक्स 200 सूचकांक करीब 0.66 फीसदी टूट गया। भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो लार्जकैप श्रेणी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और ट्रेंट के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की गई। मिडकैप श्रेणी में एनआईएसीएल, एंड्योरेंस और एजिस वोपैक के शेयर 2 से 2.5 फीसदी तक टूटे। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में एसएचके, कोटिक, वीएलएस फाइनेंस और रामा स्टील में 4 से 7 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire