Top
Begin typing your search above and press return to search.

सप्ताह के पहले ही दिन धड़ाम हुआ शेयर बाजार

निफ्टी 26,000 के नीचे, सोमवार का कारोबार रेड जोन में खुला, इंडिगो एयरलाइन के शेयर 9% तक वहीं अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर 5% से अधिक फिसले

सप्ताह के पहले ही दिन धड़ाम हुआ शेयर बाजार
X

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत सोमवार को भारी गिरावट के साथ हुई। सुस्त ओपनिंग के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट क्लोज होने से पहले करीब 800 अंक लुढ़क गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26,000 के स्तर से नीचे आ गया। बाजार में गिरावट के बीच इंडिगो समेत कई बड़े शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा डिफेंस सेक्टर के शेयरों में भी भारी दबाव नजर आया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि निफ्टी की क्लोजिंग 26,000 के नीचे रहती है, तो यह तकनीकी रूप से ठीक संकेत नहीं माना जाएगा।

बाजार की शुरुआत और आंकड़े

शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार रेड जोन में शुरू हुआ। बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,712.37 के मुकाबले 85,624.84 पर खुला और लगातार गिरावट के साथ दोपहर 2.15 बजे तक 84,875 के स्तर पर आ गया। एनसीई निफ्टी भी 26,186.45 के पिछले बंद के मुकाबले 26,159 पर खुला और 25,892 तक गिर गया, यानी करीब 270 अंक की कमी हुई।

इंडिगो और डिफेंस शेयरों में भारी गिरावट

सेंसेक्स-निफ्टी की गिरावट के बीच इंडिगो एयरलाइन की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 9% तक लुढ़क गए। ये शेयर पिछले बंद 5,367.50 रुपये से गिरकर 5,110 रुपये पर खुले और इसके बाद लगातार गिरते हुए 4,842.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.89 लाख करोड़ रुपये तक घट गया। डिफेंस सेक्टर के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर गिरावट देखी गई। लार्जकैप में शामिल बीईएल 5.10%, बीडीएल 5.55%, हैल 3.60%, माजागॉन डॉक शिपबिल्डर्स 5.06%, डेटा पैटर्न्स (India) 5.92% और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 4.20% टूट गए।

रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा दोनों ही शेयर 5% से अधिक फिसले

अन्य लार्जकैप कंपनियों में एटरनल 2.48%, ट्रेंट 2.40%, टाटा स्टील 2.30%, बजाज फिनसर्व 2.13%, बजाज फाइनेंस 2.10% और अदानी पोर्ट्स 2.05% गिरकर कारोबार कर रहे थे। अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों का हाल भी खराब रहा। रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा दोनों ही शेयर 5% से अधिक फिसले। बाजार बंद होने से ठीक पहले BSE लार्जकैप इंडेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर रेड जोन में थे, जो मौजूदा गिरावट की गंभीरता को दर्शाता है।

डिफेंस सेक्टर के शेयरों में गिरावट

  • बीईएल : 5.10%
  • बीडीएल : 5.55%
  • हैल : 3.60%
  • माजागॉन डॉक शिपबिल्डर्स: 5.06%
  • डेटा पैटर्न्स : 5.92%
  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स: 4.20%

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire