Top
Begin typing your search above and press return to search.

रील में बिखर गई रियल life, हत्यारिन बनी बेवफा wife

भांजे संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, मासूम बेटे की गवाही से खुला राज

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः इंस्टाग्राम रील बनाने के शौक ने एक पूरे परिवार को उजाड़ दिया। सोशल मीडिया पर शुरू हुआ रिश्ता इतना खौफनाक मोड़ ले लेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। पत्नी पूजा ने अपने ही भांजे आदेश के साथ मिलकर पति बलराम की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात का सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि सात वर्षीय मासूम बेटे पवन ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी, जिसकी गवाही से ही पुलिस के सामने सच्चाई उजागर हो सकी। सच कहूं तो रील के चक्कर में रियल लाइफ खत्म हो गई और पत्नी जीवन साथी की हत्यारिन बन गई।

रील बनाने से शुरू हुई नजदीकियां

अशिक्षित पूजा इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय थी। भांजे आदेश की इंस्टाग्राम रील देखकर उसने भी पति बलराम के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनवाया और रील बनाने लगी। इसी दौरान पूजा और आदेश के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। दोनों प्रेम गीतों और बिछड़ने के दर्द भरे गानों पर रील बनाते थे।

पति बलराम को यह सब पसंद नहीं था, लेकिन आदेश की बार-बार की तारीफों और रिश्तेदारी के दबाव में वह चुप रहे।

आपत्तिजनक स्थिति के बाद भी नहीं टूटा रिश्ता

धीरे-धीरे आदेश, बलराम की अनुपस्थिति में घर आने-जाने लगा। गांव में चर्चा शुरू हुई तो बलराम ने विरोध किया और आदेश के घर आने पर रोक लगाई, लेकिन दोनों नहीं माने। बलराम के भाई राजू ने बताया कि पिछले वर्ष होली के दिन बलराम ने पूजा को आदेश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उस समय माफी मांगी गई, लेकिन संबंध पूरी तरह खत्म नहीं हुए।

बच्चों के लिए समझौता करता रहा बलराम

पूजा कई बार आदेश के साथ घर छोड़कर चली गई। पुलिस की मदद से दोनों को वापस लाया गया, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर चली जाती। इसके बावजूद बलराम अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए पत्नी को अपनाने को तैयार रहा।

मासूम बेटे ने देखी खौफनाक वारदात

घटना वाली रात आदेश घर आया। मासूम पवन ने पुलिस को बताया कि आदेश पिता का मोबाइल देख रहा था और कुछ देर बाद पिता सो गए। इसी बीच पूजा ने आदेश और उसके साथियों के साथ मिलकर बलराम की हत्या कर दी।

पवन ने बताया कि चीख सुनकर उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि तीन लोग पिता के गले पर वार कर रहे थे, जबकि उसकी मां उनके पैर पकड़े हुए थी। डर के मारे वह पूरी रात कमरे में सहमा रहा।

सुबह सामने आया दिल दहला देने वाला दृश्य

सुबह जब घर में सन्नाटा छाया रहा तो पवन बाहर निकला। चारपाई पर पिता का शव पड़ा था और मां पास बैठी थी। पैरों के पास मफलर पड़ा मिला, जिससे गला दबाने की आशंका जताई गई।

पूजा ने शुरू में हत्या का दोष भांजे आदेश पर डालने की कोशिश की, लेकिन बेटे की आंखों देखी गवाही ने पूरा सच सामने ला दिया।

पुलिस कार्रवाई और गांव में मातम

सूचना पर एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बलराम की हत्या के आरोप में पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गांव में बिलखते बच्चों को देख हर आंख नम हो गई। ग्राम प्रधान नीरज गौतम ने पोस्टमार्टम के लिए वाहन और अंतिम संस्कार हेतु लकड़ी की व्यवस्था कराई।

बच्चों के भविष्य पर मंडराया संकट

बलराम के चार भाई और तीन बहनें हैं। आरोपी आदेश उनकी बड़ी बहन गुन्ना का बेटा है। बलराम अपने पीछे तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गए हैं।

इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। हर ओर इसी घटना की चर्चा है और लोग मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire