Top
Begin typing your search above and press return to search.

रांची: सैन्य क्षेत्र में महिला मेजर के आवास पर हमला, चार माह का शिशु घायल

आर्मी एरिया में सुरक्षा पर उठे सवाल, महिला अधिकारी और शिशु को आई चोट

Manish Jha
रांची: सैन्य क्षेत्र में महिला मेजर के आवास पर हमला, चार माह का शिशु घायल
X

रांची वाईबीएन डेस्क : खेलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन स्थित करियप्पा एन्क्लेव में एक महिला सैन्य अधिकारी के घर पर हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। बदमाशों ने आवास में घुसकर महिला मेजर के साथ मारपीट की और उनके चार माह के बच्चे को छीनकर बाहर फेंक दिया। इस घटना में महिला अधिकारी समेत शिशु को भी चोटें आई हैं।

पीड़िता भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत रीना यादव हैं। मामले को लेकर उनके पति मेजर अविलेष भारती की ओर से खेलगांव ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आवाज देकर बुलाया, दरवाजा खोलते ही हमला

प्राथमिकी में बताया गया है कि 23 जनवरी की शाम करीब सात बजे मेजर रीना यादव अपने बच्चे के साथ टहलने के बाद घर लौटी थीं। घर में प्रवेश करने के कुछ ही देर बाद बाहर से किसी व्यक्ति ने “मैम” कहकर आवाज लगाई। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तभी दो अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया।

एक हमलावर ने महिला अधिकारी को पीछे से जकड़ लिया, जबकि दूसरे ने उनके बच्चे को जबरन छीनकर घर के बाहर फेंक दिया। इसके बाद महिला को घसीटते हुए बैठक कक्ष में ले जाया गया, जहां लाइट बंद कर उनके साथ मारपीट की गई।

किसी तरह बचकर निकली महिला अधिकारी

हमले के दौरान महिला अधिकारी ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह खुद को छुड़ाया और घर से बाहर निकलने में सफल रहीं। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना में महिला मेजर के होंठ पर गंभीर चोट आई है, जबकि शिशु के सिर में सूजन बताई जा रही है। दोनों का इलाज सैन्य पॉलिक्लिनिक में कराया जा रहा है।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, 24 जनवरी को बच्चे की हालत को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी। बाद में 25 जनवरी को खेलगांव ओपी में लिखित शिकायत दी गई।

पुलिस आर्मी एरिया में हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान में जुटी है।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire