पत्नी की हत्या के बाद फरार आरोपी साहेब अंसारी का शव मिला, डोरंडा के मणिटोला में संदिग्ध हालात
पत्नी की हत्या के बाद 6 दिनों से फरार चल रहे आरोपी का शव उसी इलाके से बरामद, पुलिस आत्महत्या की आशंका में जांच में जुटी

रांची वाईबीएन डेस्क : अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार चल रहे साहेब अंसारी का शव बुधवार सुबह रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला से बरामद किया गया है। पुलिस को उसका शव उसके ही घर के पास स्थित एक कमरे से मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
सूचना मिलते ही हटिया डीएसपी पी.के. मिश्रा के नेतृत्व में डोरंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया। साथ ही फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
कई दिनों से चल रही थी तलाश
पत्नी की हत्या के बाद से साहेब अंसारी पुलिस की पकड़ से बाहर था। 24 जनवरी से डोरंडा पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया। बुधवार सुबह उसके शव के मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी है।
हटिया डीएसपी पी.के. मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
घरेलू विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार 24 जनवरी को मणिटोला निवासी तरन्नुम उर्फ रानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति साहेब अंसारी ने दिया था। जांच में सामने आया था कि साहेब अंसारी का एक दूसरी महिला से संबंध था, जिसका उसकी पत्नी लगातार विरोध कर रही थी।
इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर साहेब ने पत्नी पर गोली चला दी।
बच्चों ने खोला राज
हत्या के बाद साहेब अंसारी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की थी। उसने अवैध हथियार मृतका के हाथ में इस तरह रख दिया था ताकि मामला संदिग्ध न लगे।
लेकिन साहेब की यह साजिश ज्यादा देर नहीं चल सकी। उसके बच्चों ने पुलिस के सामने पूरी सच्चाई बयान कर दी। बच्चों ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को मां पर गोली चलाते हुए देखा था। इसी गवाही के आधार पर साहेब को मुख्य आरोपी बनाया गया, जिसके बाद से वह फरार था।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।


