Top
Begin typing your search above and press return to search.

रांची में झूठे गैंगरेप केस की साजिश बेनकाब, जमीन विवाद में रची गई बड़ी साजिश

जमीन विवाद में दबाव बनाने के लिए रची गई साजिश, पुलिस जांच में फर्जी गैंगरेप केस का पर्दाफाश

Manish Jha
रांची में झूठे गैंगरेप केस की साजिश बेनकाब, जमीन विवाद में रची गई बड़ी साजिश
X

रांची वाईबीएन डेस्क : रांची में सामने आए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में यह मामला पूरी तरह फर्जी पाया गया है, जिसे जमीन विवाद के चलते सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के अनुसार, यह साजिश जमीन कारोबारी साबिर खान के इशारे पर रची गई थी। उद्देश्य जमीन विवाद में विरोधी पक्ष को कानूनी दांव-पेंच में फंसाकर दबाव बनाना और आर्थिक लाभ हासिल करना था।

जमीन विवाद से शुरू हुई साजिश, साली-जीजा के रिश्ते ने निभाई अहम भूमिका

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला आरोपी और मो. नसीम के बीच साली-जीजा का रिश्ता है। चान्हो निवासी मुदबिर और अन्य लोगों से जमीन को लेकर साबिर खान का पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद को निपटाने के लिए साबिर खान ने नसीम के साथ मिलकर झूठा मामला दर्ज कराने की योजना बनाई।

नसीम ने अपनी साली को इस साजिश में शामिल किया और उसे 50 हजार रुपये देकर सामूहिक दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराने के लिए तैयार किया गया। इसके बाद महिला ने बेड़ो थाना में गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।

जांच में नहीं मिला कोई सबूत, हिरासत में खुली पूरी साजिश

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के परिजनों ने मामले को झूठा बताते हुए उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की।

आईजी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जब घटनास्थल, मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों की जांच की तो आरोपों की कोई पुष्टि नहीं हो सकी। इसके बाद महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए साजिश का खुलासा कर दिया।

केस उठाने के नाम पर रंगदारी, दबंग जमीन कारोबारी की भूमिका उजागर

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि महिला केस वापस लेने के एवज में आरोपियों से लगातार मोटी रकम की मांग कर रही थी। इसे रंगदारी और आपराधिक साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी जमीन कारोबारी साबिर खान इलाके में दबंग छवि के लिए जाना जाता है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पीड़ित पक्ष द्वारा डीजीपी से की गई शिकायत के बाद ही यह पूरी साजिश रची गई थी।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire