Begin typing your search above and press return to search.
हरियाणा चुनाव पर Rahul Gandhi के आरोपों के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए अहम तथ्य
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में वोट गड़बड़ी के राहुल गांधी के आरोपों के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी महत्वपूर्ण आंकड़े और तथ्य साझा किए। अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियां समय पर प्रकाशित और सभी दलों को साझा की गईं।
Photograph: (IANS)चंडीगढ़, आईएएनएस। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बुधवार को दिल्ली में प्रेसवार्ता कर एक बार फिर हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोप लगाए। हालांकि भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और फिर चुनाव आयोग की ओर से राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से नकार दिया। इसी बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने चुनाव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया। हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर चुनाव के महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया गया है।
ईआरओ के पास शून्य अपील दायर होने की बात कही
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मसौदा मतदाता सूचियां 2 अगस्त, 2024 को प्रकाशित और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा की गईं। एसएसआर (स्पेशल समरी रीविजन) के दौरान 4,16,408 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुईं। 20,629 कुल बीएलओ की संख्या थी।" मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "अंतिम मतदाता सूचियां 27.8.2024 को प्रकाशित और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा की गईं। जिलाधिकारियों के पास ईआरओ के विरुद्ध शून्य दायर अपील रही।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कोई अपील नहीं
जिलाधिकारियों के आदेशों के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास दायर दूसरी अपीलों की संख्या भी शून्य रही। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दे दिया गया और 16 सितंबर, 2024 को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ साझा की गईं।" हरियाणा सीईओ ने बताया, "हरियाणा में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 20,632 थी। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,031 थी। सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त मतदान एजेंटों की कुल संख्या 86,790 थी। मतदान के अगले दिन जांच के दौरान उम्मीदवारों द्वारा शून्य आपत्ति दर्ज कराई गई।
राहुल ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
बता दें कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कथित तौर पर गड़बड़ी करने का आरोप दोहराया है। राहुल गांधी ने दावा किया कि राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर हो रही है। हरियाणा में कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया। rahul gandhi | Voter List Controversy | Haryana Chief Electoral Officer | election commission
Next Story


