IndiGo की ट्रैवल एडवाइजरी, कोहरे के चलते उड़ानें रद्द होने की चेतावनी
इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कहा है कि कम विजिबिलिटी से उड़ानों पर असर पड़ सकता है और सुरक्षा के मद्देनजर कुछ फ्लाइट्स रद्द की जा सकती हैं।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के चलते विमानन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने सोमवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को संभावित उड़ान रद्द होने को लेकर सतर्क रहने को कहा है।इंडिगो ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में दृश्यता काफी कम है, जिससे फ्लाइट ऑपरेशंस पर असर पड़ रहा है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार कम करने के उद्देश्य से दिनभर कुछ उड़ानों को पहले से ही रद्द किया जा सकता है।
इंडिगो ने एक्स पर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा है कि आज सुबह से दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी आई है, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है। एहतियात के तौर पर कुछ फ्लाइट्स को दिनभर के लिए प्रोएक्टिव रूप से रद्द किया जा सकता है। इसलिए घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति के बारे में जानकारी अवश्य कर लें।
इंडिगो ने असुविधा के जताया खेद, कहा- समय लेकर घर से निकलें
एयरलाइन ने ट्रैवल एडवाइजरी में यह भी बताया कि एयरपोर्ट पर मौजूद उनके कर्मचारी यात्रियों की सहायता के लिए लगातार काम कर रहे हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है। इंडिगो ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए भरोसा दिलाया कि स्थिति सामान्य होते ही संचालन पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा। इंडिगो ने यात्रियों को सड़क यातायात धीमा रहने की चेतावनी भी दी है और सामान्य से अधिक समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें।
फ्लाइट कैंसिल होने पर रीबुकिंग या रिफंड ले सकते हैं
एयरलाइन के अनुसार, यदि किसी यात्री की उड़ान रद्द होती है तो वे ऑनलाइन रीबुकिंग या रिफंड का विकल्प चुन सकते हैं। इंडिगो ने कहा कि वह एयर ट्रैफिक अथॉरिटीज के संपर्क में है और मौसम में सुधार होते ही सामान्य संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि हालिया परिचालन चुनौतियों के बाद इंडिगो अब धीरे-धीरे स्थिर हो रही है और सोमवार को 2,050 से अधिक उड़ानों का संचालन न्यूनतम रद्दीकरण के साथ किया जा रहा है।


