Top
Begin typing your search above and press return to search.

Messi के स्वागत के लिए तैयार है मुंबई, उभरी लियोनेल मेसी की ग्रैफिटी

‘GOAT इंडिया टूर 2025’ से पहले मुंबई मेसी के स्वागत के लिए तैयार, इमारत पर मेसी की ग्रैफिटी उनके फैंस को काफी आकर्षित कर रही है, मेसी रविवार को मुंबई पहुंचेंगे।

Messi के स्वागत के लिए तैयार है मुंबई, उभरी लियोनेल मेसी की ग्रैफिटी
X

मुंबई, वाईबीएन न्यूज। अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत मुंबई आगमन से पहले शहर में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में मुंबई की एक इमारत पर मेसी की भव्य ग्रैफिटी का अनावरण किया गया, जिसने फुटबॉल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है। बता दें के आज मेसी का कोलकाता में प्रोग्राम था। कोलकाता से मेसी हैदराबाद और फिर मुंबई पहुंचेंगे। फैंस में उनका काफी क्रेज है। उनकी एक झलक पाने के लिए पूरा कोलकाता उमड़ पड़ा।

मेसी रविवार को मुंबई और सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे

मेसी रविवार को मुंबई पहुंचेंगे, जबकि उनका दिल्ली दौरा सोमवार को प्रस्तावित है। बता दें कि दिल्ली में मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात प्रस्तावित है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही सितंबर में मेसी के 2011 के बाद पहली बार भारत आने की पुष्टि कर चुके थे। मेसी के मुंबई दौरे के दौरान महाराष्ट्र खेल विभाग की ओर से राज्यभर के अंडर-14 युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें 14 दिसंबर को मेसी के साथ अभ्यास करने का मौका मिलेगा।

कोलकाता के कार्यक्रम में फैल गई अव्यवस्था

बता दें कि कोलकाता में मेसी के ‘GOAT टूर’ कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी। साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित निजी कार्यक्रम में मेसी के तय समय से पहले चले जाने पर दर्शकों में नाराजगी फैल गई। कुछ दर्शकों ने पानी की बोतलें और कुर्सियां फेंकीं, जबकि भीड़ ने मैदान में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की।

आयोजक को कर लिया गया गिरफ्तार

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है, एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और आयोजक दर्शकों को टिकट की राशि लौटाने का आश्वासन दे रहे हैं।

अव्यवस्था पर ममता बनर्जी ने मांगी है माफी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना पर खेद जताते हुए प्रशंसकों और लियोनेल मेसी से माफी मांगी है। साथ ही, उन्होंने न्यायिक जांच समिति गठित करने का ऐलान किया है, जो घटना की जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय सुझाएगी।


Dhiraj Dhillon

Dhiraj Dhillon

धीरज ढिल्लों दो दशकों से अधिक समय से हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान दैनिक हिंदुस्तान और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्र में गहन रिपोर्टिंग की है। प्रिंट मीडिया के साथ-साथ, उन्होंने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काम किया है। उनकी लेखनी में निष्पक्षता, तथ्यपरकता और गहरी विश्लेषण क्षमता स्पष्ट रूप से झलकती है। समसामयिक विषयों के साथ-साथ स्वास्थ्य, जीवनशैली, विकास संबंधी मुद्दों और राजनीति में उनकी गहरी रुचि रही है। उन्होंने पांच वर्षों तक Centre for Advocacy & Research (CFAR) के साथ मिलकर सार्वजनिक स्वास्थ्य संचार कार्य किया है।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire