Messi का हैदराबाद शो रहा सुपरहिट, सीएम रेवंत रेड्डी संग खेला फुटबॉल
Lionel Messi India Tour: करीब एक घंटे तक मैदान में मौजूद रहे मेसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को क्या खास तोहफा दिया, यह जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ें।

हैदराबाद, वाईबीएन न्यूज। भारत दौरे पर आए दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी शनिवार शाम को कोलकाता के बाद हैदराबाद पहुंचे। यहां तेलांगना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने फुटबॉल के जादूगर का स्वागत किया। लियोनल मेसी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित शो पूरी तरह सुपरहिट रहा। करीब एक घंटे तक मैदान में मौजूद रहे मेसी ने फैंस को निराश नहीं किया और शानदार अंदाज में अपने खेल का जलवा दिखाया। इस दौरान मेसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल खेला और प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी प्रदान की। शो के अंत में उन्होंने हैदराबाद के दर्शकों का धन्यवाद किया और स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस का अभिवादन किया। इस खास मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मेसी ने क्या तोहफा दिया, यह जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ें।
कोलकाता में प्रोग्राम के दौरान हुई थी अव्यवस्था
कोलकाता में इवेंट के दौरान अव्यवस्था की खबरें सामने आई थीं, लेकिन हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। स्टार फुटबॉलर ने न सिर्फ फैंस की ओर गेंद किक की, बल्कि मैदान में काफी देर तक खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल भी खेला, जिससे माहौल उत्साह से भर गया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे। करीब 45 मिनट तक चले इस आयोजन में मेसी ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। फैंस इस यादगार पल को लंबे समय तक संजोकर रखेंगे।
राहुल गांधी को मिला खास तोहफा
कार्यक्रम के दौरान लियोनल मेसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी साइन की हुई टी-शर्ट भेंट की। इसके अलावा मेसी और उनकी टीम ने आयोजकों को भी टोकन ऑफ अप्रिसिएशन देकर सम्मानित किया। लियोनल मेसी ने हैदराबाद आने पर खुशी जाहिर की और स्पेनिश भाषा में फैंस का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि भारत में मिला प्यार उनके लिए खास है।


