India-EU FTA अवसरों के द्वार खोलेगा, बोले पीएम मोदी
PM Modi ने भारत-EU मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को आत्मनिर्भर भारत और युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताया। बजट सत्र से पहले संसद में सहयोग और समाधान पर जोर।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (India-EU FTA) की सराहना करते हुए इसे “आकांक्षी भारत, आकांक्षी युवाओं और आत्मनिर्भर भारत के लिए फ्री ट्रेड” बताया। बजट सत्र 2026 से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह समझौता भारत को अधिक आत्मविश्वासी, प्रतिस्पर्धी और उत्पादक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
बोले- भारतीय निर्माता एफटीए का लाभ उठाएं
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि भारतीय निर्माता इस FTA का लाभ उठाकर अपनी क्षमताओं को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की लोकतंत्र और जनसांख्यिकी (डेमोक्रेसी और डेमोग्राफी) आज पूरी दुनिया के लिए आशा का स्रोत बन चुकी है। संसद को उन्होंने “लोकतंत्र का मंदिर” बताते हुए कहा कि यह वैश्विक समुदाय को भारत की लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता और क्षमता का मजबूत संदेश देने का अवसर है।
पीएम ने संसद में सहयोग की अपील की
पीएम मोदी ने संसद में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह समय अवरोध नहीं, बल्कि समाधान का है। उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वे देश के लिए महत्वपूर्ण समाधानों को गति दें और “लास्ट माइल डिलीवरी” को और मजबूत करें। इससे पहले भारत और यूरोपीय संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा की मौजूदगी में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
भारत-EU ने इन दस्तावेजों पर किए हस्ताक्षर
दोनों पक्षों ने ‘टुवर्ड्स 2030: जॉइंट इंडिया-EU कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटेजिक एजेंडा’ नामक रणनीतिक दस्तावेज पर भी सहमति जताई, इससे भारत-EU सहयोग बढ़ेगा। भारत-EU FTA वार्ता के समापन पर राजनीतिक घोषणा पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और EU ट्रेड कमिश्नर मारोस शेफचोविच ने हस्ताक्षर किए, जबकि सुरक्षा और रक्षा साझेदारी तथा मोबिलिटी फ्रेमवर्क से जुड़े दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया गया।


