UP Assembly 2027: आगरा रैली में चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान
आगरा में शक्ति प्रदर्शन के दौरान आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने 2027 चुनाव को लेकर बड़े वादे किए। मुफ्त शिक्षा-इलाज और 300 सीटें जीतने का दावा किया।

आगरा, वाईबीएन न्यूज। 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के बाद अब आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी चुनावी मैदान में बड़े वायदे किए हैं। आगरा के जीआईसी मैदान में आयोजित विशाल रैली में रविवार को उन्होंने सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज देने का ऐलान किया।
आउटसोर्सिंग पूरी तरह खत्म करने का ऐलान
चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे और आउटसोर्सिंग व्यवस्था को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। संविदा कर्मचारियों को या तो नियमित नौकरी दी जाएगी या फिर 50 हजार रुपये वेतन वाली पक्की नौकरी मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि यदि पूरा समाज एकजुट हो जाए तो यूपी में 300 सीटें जीतना संभव है।
कानून- व्यवस्था और अफसरशा ही पर निशाना साधा
रैली के दौरान चंद्रेशेखर आजाद ने कानून-व्यवस्था, अफसरशाही और प्रशासन पर भी निशाना साधा। रामलीला मैदान में रैली की अनुमति न मिलने पर प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि भीड़ देखकर उनकी नींद उड़ गई होगी। वहीं, रैली में समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, जिसे चंद्रशेखर की अपील के बाद शांत कराया गया।


