Congress की रैली पर AAP का हमला, दिल्ली चुनाव में चुप क्यों रहे?
सौरभ भारद्वाज ने कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई “वोट चोरी” पर अपना स्टैंड साफ करे कांग्रेस, पूछा दिल्ली में हुई गड़बड़ियों का मुद्दा उठाएंगे राहुल गांधी?

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली से पहले आम आदमी ने बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस की कथित “वोट चोरी” रैली पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा- जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियां हो रही थीं और हम लोग सबूत पेश कर रहे थे जब कांग्रेस पूरी तरह चुप्पी साधे रही। उन्होंने कहा- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी क्या दिल्ली में हुई “वोट चोरी” पर भी कुछ बोलेंगे?
दिल्ली में हुई गड़बड़ियों पर अपना स्टैंड साफ करे कांग्रेस
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब कांग्रेस रामलीला मैदान में एसआईआर के खिलाफ रैली कर रही है, यदि कांग्रेस वाकई इस मुद्दे पर जन जागरण करना चाहती है तो आम आदमी पार्टी की शुभकामनाएं कांग्रेस के साथ हैं लेकिन कांग्रेस को यह बात जरूर साफ करनी पड़ेगी कि एक साल पहले दिल्ली में हुई वोट चोरी पर कांग्रेस चुप क्यों रही? उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस दिल्ली की मामले में कुछ बोलेगी या राहुल इस मुद्दे पर चुप ही रहेंगे? उन्होंने जोर देकर कहा- जब अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह जैसे नेताओं ने अनियमितताओं की बात उठा तो कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी?
कांग्रेस का दावा- यह रैली अहम लड़ाई साबित होगी
बता दें कि कांग्रेस की ओर से रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस का दावा है कि यह रैली “वोट चोरी” और एसआईआर के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ अहम लड़ाई साबित होगी। पार्टी ने दावा किया है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार काम कर रही है और लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने चुनावी गड़बड़ियों को लेकर आंदोलन तेज किया है।
कांग्रेस सांसद उल्का बोलीं- लड़ाई जारी रखेगी कांग्रेस
कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उल्का ने भी SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अभ्यास के जरिए गरीब, पिछड़े, दलित और कांग्रेस व INDIA गठबंधन के पारंपरिक मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश की जा रही है। एएनआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस सप्तगिरी सांसद उल्का ने कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बिहार में अपनी पदयात्रा के जरिए आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया। इस मुद्दे पर कांग्रेस सड़क से संसद तक लड़ रही है और आगे भी अपनी यह लड़ाई जारी रखेगी।


