Parliament Winter Session: सत्र के अंतिम सप्ताह में BJP का व्हिप जारी
बीजेपी ने संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम सप्ताह के लिए व्हिप जारी किया है। 15 से 19 दिसंबर तक सभी लोकसभा सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम सप्ताह को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है। पार्टी ने 19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में अपने सभी सांसदों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 18वीं लोकसभा का छठा सत्र और राज्यसभा का 269वां सत्र 1 दिसंबर से शुरू हुआ था, जो 19 दिसंबर तक चलेगा।
कई अहम विधाई और वित्तीय प्रस्तावों पर होगी चर्चा
शीतकालीन सत्र के अंतिम सप्ताह में कई अहम विधायी कार्य और वित्तीय प्रस्तावों पर चर्चा होनी है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में Appropriation (No. 4) Bill, 2025 पेश करेंगी। इस विधेयक के जरिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की संचित निधि से अतिरिक्त व्यय की मंजूरी मांगी जाएगी। इसके अलावा, वह अनुपूरक वित्तीय मांगों को स्वीकृति देने से संबंधित विधेयक भी सदन में पेश करेंगी।
कांग्रेस का दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर स्थगन प्रस्ताव
सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत होने के साथ ही कांग्रेस के कई सांसदों ने दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने दिल्ली में 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 461 का हवाला देते हुए इसे ‘सीवियर प्लस’ श्रेणी में बताया और राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने की मांग की है।
टैगोर ने अपने नोटिस में गिनाईं प्रदूषण की वजह
अपने नोटिस में टैगोर ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए सड़क रखरखाव में कमी, धूल नियंत्रण में विफलता, निर्माण और नगर निगम कचरे का ढेर तथा खुले में कचरा जलाने जैसी वजहों को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण बताया।


