Rampur News: यूपी सरकार के पंख पोर्टल का लाभ उठाएं विद्यार्थी
मनकरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व कैरियर मेले का आयोजन
राजकीय इंटर कॉलेज मनकरा के वार्षिकोत्सव व कैरियर मेले में विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते अतिथि।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मनकरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव व कैरियर मेले में विद्यार्थियों से अपने अच्छे भविष्य के लिए यूपी सरकार के पंख पोर्टल का लाभ उठाने की अपील की गई।
वार्षिकोत्सव व कैरियर मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमरोहा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज धनौरा के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश और राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव व प्रवक्ता काशिफ खां ने किया। कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज ककरौआ के प्रधानाचार्य शशि भूषण, राजकीय इंटर कॉलेज मुबारकपुर के प्रधानाचार्य विकास डेविड,, मनकरा कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज कल्यानपुर के प्रधानाचार्य मुशरर्फ हुसैन, प्रवक्ता राहुल चौहान, विपिन सिंह यादव, इंदल सिंह, फातिमा अंसारी और सलीम अल्वी ने विचार व्यक्त करते हुए यूपी पंख पोर्टल पर विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स, कौशल, छात्रवृत्ति और परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने भविष्य के लिए सही राह चुनने की अपील की।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि पंख पोर्टल की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के भविष्य को ध्यान में रख कर की गयी है। इस पोर्टल के माध्यम से यूपी बोर्ड के सभी छात्र-छात्राएं अपने करियर के विषय में विशेषज्ञों से ऑनलाइन मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आरंभ किये गए इस पोर्टल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के संबंध में सही निर्णय लेने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। यूपी बोर्ड के अधिकांश छात्रों में ऐसा देखा गया है की वे अपनी स्कूलिंग के समय अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए गलत निर्णय ले लेते हैं जिससे उन्हें सफलता प्राप्त होने में एक लम्बा समय लग जाता है। यह पोर्टल छात्रों की इसी समस्या को दूर करेगी।
विद्यार्थियों से कहा गया कि कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक के छात्र अपनी सभी समस्या और आशंकाओं को दूर करने के लिए यूपी पंख पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। इसमें न केवल छात्रों के लिए यह सुविधाएँ हैं बल्कि शिक्षकों के लिए फेस ट्रेनिंग, करियर हब, दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन स्व-पुस्तक पाठ्यक्रम भी मौजूद है।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन, काबिले तारीफ़ मॉडल बनाने वाले, अच्छे परीक्षाफल और सांस्कृतिक प्रस्तुति में भाग लेने वाले विधार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
वैवाहिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का आना रहा चर्चा में
राजकीय इंटर कॉलेज मनकरा में आयोजित वार्षिकोत्सव व कैरियर मेले में शहर विधायक आकाश सक्सेना की पुत्री के विवाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शामिल होना चर्चा का विषय रहा। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं से पूछा कि प्रधानमंत्री दो दिन पूर्व किस शादी में शामिल हुए हैं तो सबने एक स्वर होकर जवाब दिया कि व्योमिका सक्सेना की शादी में। काशिफ खां ने कहा कि जो स्टूडेंट राजनीति में आने के इच्छुक हैं वो भी इतनी तरक्की करने का लक्ष्य रखें कि उनकी खुशियों में देश के सर्वोच्च नेता शामिल हों।





