Top
Begin typing your search above and press return to search.

Rampur News: राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

ब्लॉक संसाधन केंद्र शंकरपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र शंकरपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन एआरपी पारितोष चौहान की देखरेख में किया गया।

प्रतियोगिता में 82 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में सेजल, जतिन, खुशबू, स्वाति, कविता रहे। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में विकास, विकास, आसिफा, पायल, हिमांशु और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में गोसिया फातिमा, गुरमीत सागर, अज़लामा, अनीता, प्रियांशी रहे। एआरपी वरुण कुमार आर्य, अरुण कुमार, महेश कुमार लोधी उपस्थित रहे। कक्ष निरीक्षक के रूप में अनुशेंद्र चौहान, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार तथा लेखा निर्माण विशाखा, जया वर्मा, नूतन सिंह गहरवार, फरहा नाज ने किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ अंजुम स्नेही सक्सेना एवं संरक्षक कमर इसहाक जब्बाद खां, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री चरन सिंह, ब्लॉक मंत्री मनोज कुमार, तहसील प्रभारी प्रसन्न प्रकाश,

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी चमरौआ मदन लाल वर्मा, डाइट मेंटर रोहित कुमार, एआरपी संघ के जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह आदि ने सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र गुरमीत सागर, उच्च प्राथमिक विद्यालय ठाकुद्वारा से रोशनी रहे। सभी प्रतिभागियों एवं विजयी टीम को प्रशस्ति पत्र, मेडल, किट एवं ट्राफी देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान राज कंपोजिट विद्यालय मिलक निब्बीसिंह ने, द्वितीय स्थान आदर्श, कंपोजिट विद्यालय सिकरौल एवं तीसरा स्थान निहारिका कंपोजिट विद्यालय शंकरपुर ने हासिल किया।

कार्यक्रम में अनिकेत प्रकाश सक्सेना, अंजली शर्मा, फिरासत अली, रवि माथुर, इंदल सिंह, शैलेंद्र राठौर, महेंद्र कुमार हल्दिया, उमेश पाल सिंह, हिमेंद्र प्रताप सिंह, ताहिर अली आदि शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन सुरेन्द्र यादव द्वारा किया गया।




Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire