Top
Begin typing your search above and press return to search.

CBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए देने होंगे सेक्शन वाइज उत्तर

CBSE ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए नए सेक्शन-वाइज उत्तर लेखन नियम जारी किए हैं। छात्रों को उत्तर-पुस्तिका में प्रत्येक सेक्शन को स्पष्ट रूप से अलग-अलग लिखना होगा।

CBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए देने होंगे सेक्शन वाइज उत्तर
X

बरेली,वाईबीएन नेटवर्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में सेक्शन वाइज उत्तर लेखन का नियम जारी किया है। आगामी परीक्षा इसी नियम से होगी।

हैदराबाद में 11 दिसम्बर 2025 को आयोजित प्रथम CBSE शैक्षिक सम्मेलन (Academic Conference) जोकि प्राचार्यों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें मेरठ के प्राचार्य वीके मिश्रा भी मौजूद रहे। इस बैठक में CBSE ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं (2026) के लिए नए सेक्शन-वाइज उत्तर लेखन नियम जारी किए हैं। वीके मिश्रा के अनुसार:

  • विज्ञान (Science) प्रश्नपत्र 3 सेक्शनों में होगा:
    • Section A – Biology (जीव विज्ञान)
    • Section B – Chemistry (रसायन विज्ञान)
    • Section C – Physics (भौतिकी)
    छात्रों को उत्तर-पुस्तिका में भी इन तीनों भागों को स्पष्ट रूप से अलग-अलग लिखना होगा। किसी भी सेक्शन का उत्तर दूसरे सेक्शन में लिखने पर उत्तर का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
  • सामाजिक विज्ञान (Social Science) प्रश्नपत्र 4 सेक्शनों में होगा:
    • Section A – History (इतिहास)
    • Section B – Geography (भूगोल)
    • Section C – Political Science (नागरिक शास्त्र)
    • Section D – Economics (अर्थशास्त्र)
    यह अनिवार्य होगा कि उत्तर-पुस्तिका में इन सभी सेक्शनों को अलग शीर्षक (हेडिंग) के साथ व्यवस्थित किया जाए।

वीके मिश्रा ने डॉ. भारद्वाज से यह प्रश्न उठाया कि बच्चों को कैसे पता चलेगा कि किस सेक्शन के लिए कितने पृष्ठ सुरक्षित रखने होंगे? कई बच्चे इस समस्या के कारण अनजाने में पृष्ठ कम या अधिक छोड़ सकते हैं, जिससे उनके अंक प्रभावित हो सकते हैं। इस पर डॉ. भारद्वाज ने महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि:

  1. CBSE बहुत जल्द छात्रों के लिए एक अलग, विस्तृत सर्कुलर जारी करेगा। इसमें स्पष्ट रूप से बताया जाएगा— प्रत्येक सेक्शन के लिए लगभग कितने पृष्ठ आवश्यक होंगे, किस प्रकार उत्तर-पुस्तिका को व्यवस्थित करना चाहिए, किन सामान्य गलतियों से बचना है, और कैसे बच्चे परीक्षा में बिना भ्रम के उत्तर लिख सकेंगे।
  2. यह परिपत्र छात्रों और अभिभावकों की सुविधा के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी भी बच्चे को अज्ञानता या तकनीकी कारणों से अंक न गंवाने पड़ें।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire