Top
Begin typing your search above and press return to search.

सिंहावलोकन 2025: ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्मों का निराशाजनक साल!

साल 2025 बॉक्स ऑफिस पर सीक्वल्स के लिए निराशाजनक साबित हुआ। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बहुप्रतीक्षित सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और सुपरफ्लॉप रहे।

YBN Desk
सिंहावलोकन 2025: ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्मों का निराशाजनक साल!
X

मुंबई। साल 2025 बॉक्स ऑफिस पर सीक्वल्स के लिए निराशाजनक साबित हुआ। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बहुप्रतीक्षित सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और सुपरफ्लॉप रहे। सबसे बड़ी निराशा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत 'वॉर 2' रही, जिसका बड़ा बजट और स्टार पावर भी जादू नहीं चला सका। इसी तरह, टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2', और कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल 5' भी औंधे मुंह गिरीं। दर्शकों ने संकेत दिया कि बड़े सितारों के नाम पर घिसी-पिटी कहानी अब नहीं चलेगी। इस साल, सिर्फ 'रेड 2' और 'सितारे जमीन पर' जैसे गिने-चुने सीक्वल ही हिट रहे, जिससे साफ है कि अच्छी कहानी ही सिनेमाघरों में जीत दिलाएगी।

कई फिल्में रिलीज

मालूम हो कि हर साल पर्दे पर कई फिल्में रिलीज होती है, कुछ फिल्में दर्शकों को इतनी ज्यादा पसंद आती हैं कि फिल्मों के सीक्वल बनाए जाते हैं। साल 2025 के अंत में हम फिल्मों के उन सीक्वल के बारे में बताएंगे जो बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुए।

बॉक्स ऑफिस पर फुस्स

अक्षय कुमार की साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' को खूब पसंद किया गया था, लेकिन इसी साल 18 अप्रैल को फिल्म का सीक्वल 'केसरी- चैप्टर 2' रिलीज हुआ। फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का कलेक्शन विश्व भर में 135 करोड़ के आस-पास रहा।

फिल्म के चार सीक्वल रिलीज

कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को रिलीज हुई थी। इससे पहले फिल्म के चार सीक्वल रिलीज किए जा चुके हैं, लेकिन मल्टीस्टारर होने के बाद भी फिल्म 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करने में कामयाब नहीं रही। फिल्म का देशभर में कुल कलेक्शन 179.75 करोड़ रुपये था, जबकि फिल्म 240 करोड़ के बजट के साथ तैयार की गई थी। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर भी कम ही कमाई की थी। फिल्म को फ्लॉप नहीं, लेकिन एवरेज कह सकते हैं।

फिल्म 'धड़क' का सीक्वल 'धड़क 2'

साल 2018 की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल 'धड़क 2' भी इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का रोमांस दिखाया गया था। फिल्म प्रेम और छोटी जाति के नाम पर होने वाली हिंसा को दिखाती है। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई। फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हुई थी।

सीक्वल 'सन ऑफ सरदार-2'

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार-2' 1 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट 130 करोड़ था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 44.9 करोड़ के आंकड़ों पर ही सिमट कर रह गई। फिल्म में अजय देवगन की कॉमेडी भी इस बार दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई। फिल्म में मृणाल ठाकुर, रोशनी वालिया और रवि किशन भी अहम रोल में हैं।

फिल्म 'वॉर 2'

ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म 'वॉर 2' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी थे, लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप रही। 'वॉर 2' का बजट 400 करोड़ रुपये था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 244.29 करोड़ रुपये ही कमा पाई और फिल्म की कुल कमाई 303 करोड़ रुपये रही। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हुई थी।

'बागी 4'

टाइगर श्रॉफ की 5 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'बागी' को बहुत पसंद किया था। इतना ही नहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आया था, लेकिन इस साल रिलीज हुई 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 67.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई, जबकि फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये था। वहीं 'तारे जमीन पर-2' और 'रेड-2' जैसी ही फिल्में इस साल की हिट फिल्मों में शामिल रहीं।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire