Top
Begin typing your search above and press return to search.

10 साल की डेटिंग के बाद प्रपोजल: शिलादित्य ने श्रेया घोषाल को ऐसे कहा था 'हमसफर'!

'इंडियन आइडल' के सेट पर सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने पति, शिलादित्य मुखोपाध्याय, के साथ अपनी 10 साल पुरानी डेटिंग लाइफ और प्रपोजल का प्यारा किस्सा सुनाया। 4 साल की उम्र में संगीत साधना कर रही प्लेबैक सिंगर श्रेया ।

YBN Desk
10 साल की डेटिंग के बाद प्रपोजल: शिलादित्य ने श्रेया घोषाल को ऐसे कहा था हमसफर!
X

मुंबई। हाल ही में 'इंडियन आइडल' के सेट पर सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने पति, शिलादित्य मुखोपाध्याय, के साथ अपनी 10 साल पुरानी डेटिंग लाइफ और प्रपोजल का प्यारा किस्सा सुनाया। 4 साल की उम्र में संगीत की साधना कर रही प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल आज सुरों की मल्लिका बन चुकी हैं। सिंगल बॉलीवुड में हिट सॉन्ग देने के साथ-साथ सिंगिंग रियलिटी शो में बतौर जज के तौर पर दिखती हैं।

अनोखे और प्यारे प्रपोजल

श्रेया ने बताया कि शिलादित्य और वह बचपन के दोस्त थे और एक स्कूल रीयूनियन में दोबारा मिले, जिसके बाद उनका रिश्ता 10 साल तक चला। शिलादित्य ने उन्हें बेहद रोमांटिक और फनी अंदाज़ में प्रपोज किया था। एक दोस्त की शादी में गोवा गए इस कपल को शिलादित्य ने एक बीच पर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। श्रेया के अनुसार, प्रपोजल के दौरान वह इतने घबराए हुए थे कि उन्होंने रिंग बॉक्स खोलने के बाद कहा, "देखो, गिलहरी!" श्रेया गिलहरी को ढूंढने लगीं, जिसके बाद शिलादित्य ने उन्हें रिंग पहनाई। इस अनोखे और प्यारे प्रपोजल के बाद उन्होंने 2015 में बंगाली रीति-रिवाजों से शादी कर ली थी।

'इंडियन आइडल' शो में अपनी लव स्टोरी

अब उन्होंने 'इंडियन आइडल' शो में अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनके बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय ने उन्हें प्रपोज किया।'इंडियन आइडल' के मंच पर रोमांस की बातों ने शो के माहौल को बदल दिया। शो में होस्ट आदित्य ने श्रेया से पूछा कि कैसे उन्हें शिलादित्य ने प्रपोज किया था। इस पर सिंगर ने कहा कि हम पहले से एक दूसरे को जानते थे और एक दिन उन्होंने तय किया कि आज मैं पूछ ही लेता हूं, लेकिन वो बहुत साधारण सवाल था, क्योंकि मेरा जवाब पहले ही 'हां' ही होने वाला था। फिर एक दिन हम लोग अपने दोस्त की शादी में गए और उन्होंने अचानक से शादी के लिए प्रपोज किया और मेरा जवाब वही था। उन्होंने कहा कि "पता होने के बावजूद भी वो पल हमारे लिए बहुत खास था।"

पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति लव स्टोरी

शो में सिंगर पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति भी मौजूद थीं। उन्होंने अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा कि मैं घर पर बहुत लाड़-प्यार से पली थी और प्यार-मोहब्बत जैसी चीजों से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन जब पहली बार सुब्रमण्यम जी के घर पहुंची थी, तो अहसास हुआ कि इस घर में मेरे लिए खास जगह है। उन्होंने सामने से मुझे प्रपोज किया और मैंने 'हां' कर दी, लेकिन अगर वे सवाल नहीं करते, तो मैं अपनी गरिमा के साथ अलग अपनी जिंदगी जीती। बता दें कि सिंगर ने प्रसिद्ध वायलिन वादक और संगीतकार एल. सुब्रमण्यम से साल 1999 में शादी की थी। संगीतकार एल. सुब्रमण्यम की ये दूसरी शादी थी।

बंगाली रीति-रिवाज

बात अगर श्रेया घोषाल की करें तो उनकी शादी उनके बचपन के दोस्त और इंजीनियर शिलादित्य मुखोपाध्याय के साथ हुई थी। उन्होंने साल 2015 में 10 साल की डेटिंग के बाद शादी की थी। शिलादित्य ने गोवा में एक शादी के दौरान प्रपोज किया था, जब तक वे रिंग निकालने की हिम्मत जुटा रहे थे, तब तक श्रेया को गिलहरी दिखाने के बहाने बिजी रखते रहे। जिसके बाद कपल ने बंगाली रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न किया था और आज एक बच्चे के माता-पिता हैं।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire