Top
Begin typing your search above and press return to search.

Versatile Roles Actor नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी: बहुमुखी अभिनय के धुरंधर!

हिंदी सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लगातार अपने किरदारों से दर्शकों को चकित कर रहे हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा में अपने वर्सटाइल रोल के लिए जाने जाते हैं।

YBN Desk
Versatile Roles Actor नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी: बहुमुखी अभिनय के धुरंधर!
X

मुंबई। हिंदी सिनेमा के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लगातार अपने किरदारों से दर्शकों को चकित कर रहे हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के फैज़ल खान से लेकर 'मंटो' और 'मांझी' जैसे किरदारों में जान डालने तक, उन्होंने हर जॉनर में अपनी छाप छोड़ी है। नवाज़ुद्दीन का मानना है कि एक अभिनेता को हमेशा नए रूप तलाशते रहने चाहिए, और किसी एक 'ज़ोन' तक सीमित नहीं रहना चाहिए। उनकी यही प्रयोगधर्मी कला उन्हें इंडस्ट्री में एक अद्वितीय स्थान दिलाती है।

वर्सटाइल रोल

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा में अपने वर्सटाइल रोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने छोटे-छोटे किरदारों से अपने करियर की शुरुआत की और आज लीड रोल प्ले कर दर्शकों को सालों से एंटरटेन कर रहे हैं। फिल्म 'सरफरोश' से अपने करियर की छोटी शुरुआत करने वाले अभिनेता अब अपनी जिंदगी और करियर की आदतों में कुछ चीजों को जोड़ना चाहते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। बता दें कि अभिनेता इन दिनों 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

किरदार मेरे दिमाग के अंदर

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने किरदार को निभाने में आने वाले चैलेंज का जिक्र किया। उन्होंने खास बातचीत में कहा कि वे चाहते हैं कि उनके अंदर भी बाकी अभिनेताओं की तरह ऑन-ऑफ का बटन हो। अभिनेता ने कहा कि वे जो भी किरदार करते हैं, वो उनके दिमाग के किसी कोने में रहता ही है और उसे भुलाने में समय लगता है। "मैंने बाकी अभिनेताओं को देखा है, जो किरदार निभाते वक्त ऑन हो जाते हैं और किरदार खत्म होते ही नॉर्मल हो जाते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मुझे समय लगता है क्योंकि किरदार मेरे दिमाग के अंदर रहता है।"

ऑन-ऑफ का बटन

अभिनेता ने कहा कि काश मेरे अंदर भी ऑन-ऑफ का बटन होता, लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे बाहरी दुनिया से ज्यादा फिल्मी दुनिया पसंद है और मैं अपने किरदार में रहना ही पसंद करता हूं। कई बार लगातार 2 महीने तक फिल्म की शूटिंग चलती है और फिर आगे नई प्रोजेक्ट की शूटिंग में मुझे मुश्किलों होती हैं, क्योंकि मुझे फिल्म का सेट और फिल्मी दुनिया में रहना ज्यादा पसंद है।

फिल्म एक मर्डर केस पर आधारित

बता दें कि अभिनेता की 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म एक मर्डर केस पर आधारित है, जिसमें एक अमीर परिवार एक ही रात में मर जाता है और बचती है सिर्फ एक लड़की, मीरा बंसल। मीरा बंसल और काला जादू के तार ही फिल्म की एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाले हैं। फिल्म में अभिनेता एक बार फिर इंस्पेक्टर जतिल यादव का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा, चित्रांगदा सिंह, संजय कपूर, राधिका आप्टे, इला अरुण और रेवती भी नजर आएंगी।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire