Alert : आतंक से निपटने के लिए कमांडो दस्ता तैयार, 51 जवानों की विशेष टीम गठित
जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से गाजियाबाद पुलिस ने आतंकवाद और गंभीर आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए एक विशेष कमांडो दस्ते का गठन

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से गाजियाबाद पुलिस ने आतंकवाद और गंभीर आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए एक विशेष कमांडो दस्ते का गठन किया है। इस कमांडो दस्ते में कुल 51 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर हर तरह की आपात और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया गया है।
सजक और सतर्क
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कमांडो दस्ता अत्याधुनिक हथियारों, सुरक्षा उपकरणों और रणनीतिक प्रशिक्षण से लैस होगा। टीम को आतंकवादी हमले, बंधक संकट, वीआईपी सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में तैनाती और त्वरित कार्रवाई जैसे अभियानों के लिए तैयार किया गया है। कमांडो दस्ते के जवानों को शारीरिक दक्षता, क्लोज कॉम्बैट, हथियार संचालन, बम निरोधक तकनीक और रेस्क्यू ऑपरेशन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।गाजियाबाद जैसे संवेदनशील और तेजी से विकसित हो रहे जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। दिल्ली से सटे होने के कारण यहां सुरक्षा संबंधी जोखिम भी अधिक रहते हैं। ऐसे में इस कमांडो दस्ते की तैनाती से पुलिस को किसी भी आतंकी खतरे या बड़ी आपराधिक घटना पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
मजबूत कदम
पुलिस विभाग का कहना है कि यह टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर तैनात की जाएगी। इसके अलावा बड़े आयोजनों, त्योहारों और वीआईपी मूवमेंट के दौरान भी कमांडो दस्ता सुरक्षा की कमान संभालेगा। समय-समय पर इस टीम का अभ्यास और मॉक ड्रिल भी कराई जाएगी ताकि किसी भी स्थिति में चूक न हो।गाजियाबाद पुलिस का यह कदम जिले में सुरक्षा के स्तर को नई मजबूती देगा और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाएगा। कमांडो दस्ते के गठन को पुलिस प्रशासन की एक अहम और दूरदर्शी पहल माना जा रहा है।


