Crime : दिल्ली गेट इलाके में दुकान का शटर तोड़कर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
कोतवाली थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट इलाके में देर रात चोरी की एक और घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे करीब 15 हजार रुपये

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
कोतवाली थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट इलाके में देर रात चोरी की एक और घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे करीब 15 हजार रुपये चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
देर रात की वारदात
जानकारी के अनुसार, देर रात चोरों ने सुनसान होने का फायदा उठाकर दुकान का शटर तोड़ा। इसी दौरान एक युवक ने चोरी का विरोध किया तो चोरों ने उसे ईंट दिखाकर धमकाया, जिसके बाद वह पीछे हट गया। इसके बाद चोर आराम से गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हो गए।स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी इसी चौकी क्षेत्र में सब्जी विक्रेता से लूट की घटना हो चुकी है। लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
बढ़ रहे हैं अपराधियों के हौसले
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और रात के समय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए तो अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं। इलाके में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाएं कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही हैं।


