Crime : गजक कारोबारी से लूट का खुलासा, नाती और दोस्त गिरफ्तार
खोड़ा थाना क्षेत्र में 10 जनवरी की रात गजक कारोबारी से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में कारोबारी के नाती

गाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
खोड़ा थाना क्षेत्र में 10 जनवरी की रात गजक कारोबारी से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में कारोबारी के नाती और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 75 हजार रुपये नकद, लूट की रकम से खरीदा गया 1.20 लाख रुपये का आईफोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। वहीं, लूट में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने किया खुलासा
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि खोड़ा के गजक थोक व्यापारी राजीव गुप्ता 10 जनवरी की रात प्रकाशनगर से स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी स्कूटी गिराकर नकदी से भरा बैग लूट लिया। बैग में करीब साढ़े तीन लाख रुपये रखे हुए थे।घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक बाइक संदिग्ध रूप से दिखाई दी। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली कि इस लूट की साजिश खुद कारोबारी के नाती ने रची थी।
अपने नाना को ही लूट लिया
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी यश गुप्ता ने लगभग तीन साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी और उस पर करीब 50 हजार रुपये का कर्ज हो गया था। उसने यह रकम अपने दोस्त दीपांशु से ली थी, जो लगातार पैसे वापस मांग रहा था। इसी दबाव में यश ने अपने नाना के रोजाना नकदी लेकर दुकान से लौटने की जानकारी दीपांशु को दी। इसके बाद दीपांशु ने अपने मौसेरे भाइयों लक्की और अंशु के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।लूट की रकम आपस में बांट ली गई, जबकि दीपांशु ने 1.20 लाख रुपये का आईफोन खरीद लिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।


