Top
Begin typing your search above and press return to search.

Crime : जीभ काटने की घटना: युवक को अस्पताल से छुट्टी, जीवनभर नहीं बोल पाएगा

रील बनाने के चक्कर में हुए भोजन विवाद के बाद पत्नी द्वारा पति की जीभ काटने के मामले में पीड़ित युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों ने स्पष्ट कर

Crime  : जीभ काटने की घटना: युवक को अस्पताल से छुट्टी, जीवनभर नहीं बोल पाएगा
X

गाज़ियाबाद,वाईबीएन संवाददाता


रील बनाने के चक्कर में हुए भोजन विवाद के बाद पत्नी द्वारा पति की जीभ काटने के मामले में पीड़ित युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि युवक अब जीवनभर बोल नहीं पाएगा। यह घटना मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी की है।19 जनवरी की रात भोजन बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि पत्नी ईशा ने गुस्से में दांत से पति विपिन कुमार की जीभ काट ली। घटना के बाद परिजनों ने घायल विपिन को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां मंगलवार को उसे छुट्टी दे दी गई।


भाई ने बताए हालात


विपिन के भाई सन्नी ने बताया कि डॉक्टरों ने जीभ जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। डॉक्टरों का कहना है कि प्लास्टिक सर्जरी कराने पर भी विपिन पहले की तरह बोल नहीं सकेगा। फिलहाल युवक गहरे सदमे में है और किसी से बातचीत नहीं कर रहा। वह अपने कमरे में अकेले रह रहा है और इशारों में ही अपनी बात कह रहा है।परिजनों ने कटी हुई जीभ को फ्रीज में सुरक्षित रखा हुआ है। यह जीभ कोर्ट में साक्ष्य के रूप में पेश की जाएगी। परिवार का कहना है कि विपिन ने संकेतों में स्पष्ट किया है कि वह अब अपनी पत्नी से जीवनभर कोई संबंध नहीं रखेगा।


जल्द ही चार्जसीट सम्मिट


इस मामले में विपिन की मां की तहरीर पर पुलिस ने पहले ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेज दिया था। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच पूरी कर जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।परिजनों का आरोप है कि ईशा सोशल मीडिया पर रील बनाने में अत्यधिक व्यस्त रहती थी और इसी कारण घरेलू जिम्मेदारियों को लेकर विवाद होता था। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire