Top
Begin typing your search above and press return to search.

Event : दूरसंचार विभाग यूपी पश्चिम एलएसए ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) के उत्तर प्रदेश पश्चिम लाइसेंस सेवा क्षेत्र (UP West LSA) कार्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं देशभक्ति के वातावरण

Event : दूरसंचार विभाग यूपी पश्चिम एलएसए ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
X

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता


भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) के उत्तर प्रदेश पश्चिम लाइसेंस सेवा क्षेत्र (UP West LSA) कार्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं देशभक्ति के वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिवारजन उपस्थित रहे।


ध्वजारोहण और सलामी


समारोह की शुरुआत कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुई। वरिष्ठ अधिकारियों एवं सीसीए इकाई के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जिसके पश्चात सभी उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। पूरे परिसर में राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर उपमहानिदेशक (प्रशासन) ए. एस. मीना ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संविधान के मूल्यों की रक्षा करने तथा अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है और तकनीकी प्रगति के साथ-साथ सुरक्षित एवं सुदृढ़ संचार व्यवस्था सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।


देश भक्ति के गीत और कविताएं


कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीतों और कविताओं की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम, एकता और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को अभिव्यक्त किया गया।मुख्य अतिथि राधेश्याम परमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दूरसंचार सेवाएँ आज सामाजिक और आर्थिक विकास की रीढ़ बन चुकी हैं। उन्होंने सुरक्षित संचार, डिजिटल समावेशन और सेवा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के संकल्प के साथ हुआ।







Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire