Event : एआईएफटीपी नॉर्थ ज़ोन में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस गणतंत्र
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (AIFTP) नॉर्थ ज़ोन, गाज़ियाबाद के तत्वावधान में राजनगर स्थित कार्यालय परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, गरिमा

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (AIFTP) नॉर्थ ज़ोन, गाज़ियाबाद के तत्वावधान में राजनगर स्थित कार्यालय परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
ध्वजारोहण और सलामी
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत ध्वजारोहण के साथ हुआ। संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अतिथियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गाकर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पूरे परिसर में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। समारोह के दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है और टैक्स प्रैक्टिशनर्स ईमानदार कर व्यवस्था के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
जय हिंद जय भारत की गूंज
वक्ताओं ने यह भी कहा कि भारत निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और युवा वर्ग में राष्ट्र सेवा को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं में सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश के लिए कार्य करने की भावना मजबूत हो रही है, जो देश के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।
समारोह में संस्था के अनेक वरिष्ठ सदस्य, पदाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जहाँ आपसी संवाद और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह का संपूर्ण वातावरण देशभक्ति के संदेश और राष्ट्रीय एकता की भावना से ओत-प्रोत रहा।


