Top
Begin typing your search above and press return to search.

Health : फूड प्वाइजनिंग की आशंका से मचा हड़कंप, दर्जन छात्राएं बीमार

निडौरी स्थित जयप्रकाश गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्रावास में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब भोजन करने के कुछ समय बाद 18 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। छात्राओ

Health : फूड प्वाइजनिंग की आशंका से मचा हड़कंप, दर्जन  छात्राएं बीमार
X

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता


निडौरी स्थित जयप्रकाश गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्रावास में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब भोजन करने के कुछ समय बाद 18 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। छात्राओं को उल्टी, पेट दर्द, चक्कर और घबराहट की शिकायत होने लगी। स्थिति बिगड़ने पर छात्रावास प्रशासन ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और एंबुलेंस के माध्यम से 13 छात्राओं को डासना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद सोमवार को सभी छात्राओं को छुट्टी दे दी गई।


समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित हॉस्टल


निडौरी गांव में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस कॉलेज में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग की कुल 382 छात्राएं अध्ययनरत हैं। कॉलेज परिसर में ही छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। रविवार को अन्य दिनों की तरह छात्रावास में सभी छात्राओं को भोजन परोसा गया था। भोजन करने के बाद रात में अचानक कुछ छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।डासना सीएचसी प्रभारी डॉ. प्राची पाल ने बताया कि बीमार छात्राओं से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने भोजन में पनीर की सब्जी खाई थी। प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग जैसे लक्षण पाए गए, हालांकि स्थिति गंभीर नहीं थी। एहतियात के तौर पर 13 छात्राओं को भर्ती किया गया और उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ।


जिला प्रशासन का इनकार


वहीं, जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका से इनकार किया है। उनका कहना है कि छात्रावास की रसोई स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जाती है। यदि भोजन में कोई खराबी होती तो सभी छात्राएं प्रभावित होतीं। संभव है कि ठंड लगने या अन्य कारणों से छात्राओं को परेशानी हुई हो।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि सोमवार सुबह कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें बीमार हुई 18 छात्राओं के साथ 50 से अधिक अन्य छात्राओं की जांच की गई। किसी अन्य छात्रा में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण नहीं पाए गए। फिलहाल सभी छात्राएं स्वस्थ हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire