Problem : पहली बारिश में ही अंडरपास जलमग्न,नगर निगम की तैयारियों पर सवाल
ठंड के मौसम की पहली बारिश ने गाजियाबाद नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोशाला फाटक अंडरपास में बारिश के बाद भारी

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
ठंड के मौसम की पहली बारिश ने गाजियाबाद नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोशाला फाटक अंडरपास में बारिश के बाद भारी जलभराव हो गया, जिससे पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लोग है परेशान
अंडरपास में पानी भर जाने से आवाजाही लगभग ठप हो गई। पैदल निकलने वालों को घुटनों तक भरे पानी से गुजरना पड़ा, जबकि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को जोखिम उठाकर अंडरपास पार करना पड़ा। कई वाहन बीच रास्ते में बंद हो गए, जिससे जाम की स्थिति भी बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास में जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। हल्की बारिश में भी यहां पानी भर जाता है, लेकिन नगर निगम की ओर से समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। हर बार बारिश के बाद अस्थायी उपाय कर मामले को टाल दिया जाता है।
नगर निगम बेहद लापरवाह
गौरतलब है कि इस अंडरपास से रोजाना भारी संख्या में लोग और वाहन गुजरते हैं। आसपास के बाजारों और व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़े होने के कारण यहां से लाखों रुपये के व्यापार का आवागमन भी होता है। इसके बावजूद नगर निगम और संबंधित विभागों की उदासीनता बनी हुई है।स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन से अंडरपास में स्थायी जल निकासी व्यवस्था, पंप और नालियों की समुचित सफाई कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।


