Problem : शिप्रा कृष्णा विस्टा प्लाजा में लिफ्ट सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा प्लाजा में लिफ्ट सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है। सोसायटी की एक लिफ्ट में आज एक मरीज घंटों तक फंसा

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा प्लाजा में लिफ्ट सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है। सोसायटी की एक लिफ्ट में आज एक मरीज घंटों तक फंसा रहा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सोसायटी के अन्य निवासी लिफ्ट के बाहर जमा हो गए और रेस्क्यू की मांग करने लगे।
कई बार हुई घटनाएं
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी सोसायटी की लिफ्ट में दो महिलाएं और एक बच्चा करीब 20 मिनट तक फंसे रह चुके हैं। जून 2024 में तो स्थिति और भी भयावह हो गई थी, जब एक परिवार लिफ्ट के अचानक नीचे गिरने जैसी स्थिति में फंस गया था। उस दौरान तीन लोग घायल हुए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद लिफ्टों के रखरखाव और सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आरोप है कि सोसायटी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश लिफ्ट अधिनियम के कई प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद सुरक्षा निदेशालय कार्यालय से लिफ्टों का पंजीकरण करा लिया गया।
शिकायत का कोई असर नहीं
जब इस संबंध में सुरक्षा निदेशालय से सवाल किए गए कि नियमों के उल्लंघन के बावजूद लिफ्टों को पंजीकरण कैसे मिला, तो विभाग की ओर से कोई स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया। इससे विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।घटना के बाद सोसायटी निवासियों में गहरा रोष है। लोगों ने प्रशासन से लिफ्टों की तकनीकी जांच कराने, जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


