Top
Begin typing your search above and press return to search.

Raid : नकली दवाइयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में दवाएं व कच्चा माल बरामद

जिले के लोनी मीरपुर इलाके में प्रशासन और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाइयों की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

Raid : नकली दवाइयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में दवाएं व कच्चा माल बरामद
X

ग़ाज़ियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

जिले के लोनी मीरपुर इलाके में प्रशासन एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सामानों का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में ज़ोरदार मच गया। टीम ने मस्जिद से भारी मात्रा में कच्चे माल, कच्चे माल और नामी कंपनियों के कागजात बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यहां लंबे समय से अवैध रूप से मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा था।

गुप्त सूचना पर दबिश

जानकारी के अनुसार औषधि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि लोनी मीरपुर क्षेत्र में एक मकान के अंदर नकली रॉकेट का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जिला प्रशासन, औषधि विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम को बड़ी संख्या में दर्द निवारक, एंटीबायोटिक और बुखार की दवा मिलीं, जिन पर प्रसिद्ध दवा कंपनी के नाम और लोगो छपे हुए थे।

जीवनरक्षक औषधि का उत्पादन

अधिकारियों ने बताया कि रसेल को बिना किसी मानक और लाइसेंस के तैयार किया जा रहा था। यहां साफ-सफाई और मानक मानकों का पूरी तरह से अभाव था, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा हो सकता था। मौसे से टैबलेट बनाने की मशीन, सामूहिक तत्व, रैप्टर, खाली तत्व और रसायन भी जब्त किए गए हैं। एक्शन के दौरान टीम के प्लेयर्स कंपनी से बॅलेब्रिटी हो गए, जबकि दो लोगों से पूछताछ की जा रही थी। औषध विभाग ने बताया कि बरामद अवशेषों के लिए आयुर्वेदिक परीक्षण के लिए दवाएँ भेजी जा रही हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि किन-किन खतरनाक डेज़ल का इस्तेमाल किया गया था।

मास्टरमाइंड की तलाश

प्रशासन ने साफ किया है कि इस मामले में दोषपूर्ण औषधि एवं वास्तु सामग्री अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नकली एनालॉग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल विशेष मेडिकल स्टोर से ही संपर्क करें और किसी भी तरह की वास्तविक जानकारी की तत्काल जानकारी संबंधित विभाग को दें।



Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire