Top
Begin typing your search above and press return to search.

रैंप वॉक, नृत्य, नाट्य से सराबोर इम्पल्स में प्रतिभागी पुरस्कृत

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आधी रात तक चला सांस्कृतिक उत्सव, डीएम धर्मेंद्र ्प्रताप सिंह ने धर्मपत्नी डा एकता सिंह के साथ पहुंचकर बढाया उत्साह। नगर आयुक्त व प्रधानाचार्य ने भी सपत्नीक रैंप वॉक कर बढ़ाया उत्साह, गीत–नृत्य–नाटक में डूबे एमबीबीएस विद्यार्थी

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः रोशनियों से नहाया विशाल मैदान, तालियों की गूंज और मंच से उतरती युवा ऊर्जा, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव इम्पल्स 4.0 का अंतिम दिन कुछ ऐसा ही दृश्य रचता नजर आया। यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनाओं, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का जीवंत उत्सव बन गया।

कार्यक्रम की शुरुआत से ही माहौल उत्साहपूर्ण रहा। जैसे ही मंच पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह अपनी गायनोलॉजिस्ट चिकित्सक पत्नी डॉ. एकता सिंह के साथ पहुंचे, पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। नगर आयुक्त बीपी मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद जो दृश्य सामने आया, उसने समारोह को यादगार बना दिया— जिलाधिकारी दंपती ने विद्यार्थियों के साथ रैंप वॉक कर सहभागिता का संदेश दिया।

इतना ही नहीं, नगर आयुक्त बीपी मिश्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश कुमार और डॉ. देवेश कुमार ने भी सपत्नीक रैंप वॉक कर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रशासन और शिक्षा जगत का यह सहज और मानवीय रूप विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गया।

मंच पर इसके बाद प्रस्तुत हुआ मृत्यु के बाद के दर्शन को दर्शाता नाट्य मंचन। एमबीबीएस विद्यार्थियों ने जीवन, मृत्यु और आत्मा के गूढ़ प्रश्नों को प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। सन्नाटे में डूबा दर्शक दीर्घा इस बात का प्रमाण था कि प्रस्तुति ने सभी को भीतर तक छू लिया।

नाटक के बाद मंच का रंग बदला। कर्णप्रिय संगीत, भावनाओं से भरे गीत और ऊर्जा से लबरेज नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया। युवा कलाकारों ने सुरों और ताल पर ऐसा समां बांधा कि हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज और तेज होती चली गई।

विशाल मैदान में भव्य रूप से सजे समारोह स्थल पर चारों ओर विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था। कोई मंच पर मौजूद मित्र का हौसला बढ़ा रहा था, तो कोई कैमरे में इन पलों को कैद कर रहा था। साथियों का यह उत्साहवर्धन हर कलाकार के आत्मविश्वास को और मजबूत करता नजर आया।

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एमबीबीएस विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया और भविष्य में इसी लगन से आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इस भव्य आयोजन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमपी गंगवार, डॉ. नेपाल सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पवन अग्रवाल, सीएमओ डॉ. विवेक, महाविद्यालय के प्रोफेसर, चिकित्सक और विद्यार्थियों के परिजन भी मौजूद रहे।

प्रस्तुतियों के बाद विद्यार्थियों ने फोटो और सेल्फी लेकर इस यादगार शाम को संजोया। देर रात तक चले कार्यक्रम के बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश कुमार ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कुल मिलाकर इम्पल्स 4.0 का समापन समारोह युवा चिकित्सकों की रचनात्मक प्रतिभा, सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक ऊर्जा का ऐसा उत्सव बनकर सामने आया, जिसने हर उपस्थित व्यक्ति के मन पर गहरी छाप छोड़ी।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire