LIVE NEWS : आज 2,050 से ज़्यादा उड़ानें ऑपरेट करेगी एयरलाइन - इंडिगो प्रवक्ता
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: इंडिगो द्वारा सर्विस किए जाने वाले सभी 138 डेस्टिनेशन पूरी तरह से कनेक्टेड।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया है कि लगातार पांचवें दिन भी हमारा ऑपरेशन सामान्य और स्थिर है। उन्होंने कहा कि इंडिगो अपने बदले हुए शेड्यूल के अनुसार आज 2,050 से ज़्यादा उड़ानें ऑपरेट करेगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी निर्देशों के अनुसार उड़ानों की संख्या कम कर दी गई है। इंडिगो द्वारा सर्विस किए जाने वाले सभी 138 डेस्टिनेशन पूरी तरह से कनेक्टेड हैं। उड़ानों का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस सामान्य बना हुआ है।
Live Updates
- 13 Dec 2025 10:27 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज महाराष्ट्र का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वह लातूर में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकुरकर को श्रद्धांजलि देंगे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और राज्य के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।
- 13 Dec 2025 9:45 AM IST
यूपी बीजेपी अध्यक्ष चुनाव के लिए नॉमिनेशन आज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । यूपी बीजेपी चुनाव के लिए नॉमिनेशन आज दाखिल किए जाएंगे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य को नॉमिनेशन प्रक्रिया की ज़िम्मेदारी दी गई है, जबकि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को 14 जनवरी को होने वाले चुनाव कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।


