Top
Begin typing your search above and press return to search.

नेपाल के मुस्तांग क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण अधिक ऊंचाई वाले पांच मार्गों पर 'ट्रेकिंग' रोकी

मुस्तांग को मनांग से जोड़ने वाले सरिबुंग दर्रे, मेसो कुन्डो दर्रे, मुस्तांग को डोलपा से जोड़ने वाले यक्खरक मार्ग और म्याग्दी और मुस्तांग को जोड़ने वाले धौलागिरी ट्रेकिंग मार्ग पर ट्रेकिंग रोक कर दी गई है।

नेपाल के मुस्तांग क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण अधिक ऊंचाई वाले पांच मार्गों पर ट्रेकिंग रोकी
X

काठमांडू, वाईबीएन डेस्क। नेपाल के मुस्तांग क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण अधिक ऊंचाई वाले पांच मार्गों पर ट्रेकिंग को रोक दिया गया है। प्रशासन ने ट्रेकिंग करने वालों को इन पांच मार्गों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बर्फबारी के बाद, लोकप्रिय पर्यटन स्थल मुस्तांग को मनांग से जोड़ने वाले सरिबुंग दर्रे, मेसो कुन्डो दर्रे, थोरोंग ला दर्रे, मुस्तांग को डोलपा से जोड़ने वाले यक्खरक मार्ग और म्याग्दी और मुस्तांग को जोड़ने वाले धौलागिरी ट्रेकिंग मार्ग पर ट्रेकिंग रोक कर दी गई है।

मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए इसी मार्ग से आते हैं

हर साल, हजारों लोग मुख्य रूप से मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए बर्फ से ढके पहाड़ों के पास स्थित मुस्तांग जिले में आते हैं। ये रास्ते अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित हैं और बर्फबारी के दौरान बेहद जोखिम भरे माने जाते हैं। मुख्य जिला अधिकारी अजिता शर्मा ने बताया कि तीन पड़ोसी जिलों से मुस्तांग को जोड़ने वाले ट्रेकिंग मार्ग भारी बर्फबारी के कारण बेहद जोखिम भरे हो गए हैं।

ट्रेकिंग मार्गों पर चार फीट तक बर्फ जमा

उन्होंने कहा, हमें जानकारी मिली है कि कुछ ट्रेकिंग मार्गों पर चार फीट तक बर्फ जमा हो गई है। अगर पर्यटक फंस जाते हैं तो बचाव अभियान बेहद मुश्किल हो जाएगा। जल एवं मौसम विज्ञान विभाग ने यात्रियों से यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी हासिल करने की अपील की है, क्योंकि बारिश के साथ हुई बर्फबारी ने क्षेत्र में जनजीवन को प्रभावित किया है। इसके अलावा, डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिस, मुस्तांग ने बताया कि मंगलवार रात भारी बर्फबारी के कारण जोमसोम-कोराला रोड और कागबेनी-मुक्तिनाथ रोड पूरी तरह से बंद हो गए हैं। डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस छिरिंग किपा लामा ने बताया कि बर्फबारी से सड़कें बंद होने के कारण मुस्तांग के कागबेनी में दर्जनों गाड़ियां फंस गई हैं।

सावधानी बरतने की अपील

इस बीच, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस, मुस्तांग ने एक नोटिस जारी कर यात्रियों से बर्फबारी के दौरान यात्रा से जुड़े जोखिमों को देखते हुए बहुत सावधानी बरतने की अपील की है। पर्यटकों से तुरंत प्रभाव से कोराला रोड, मुक्तिनाथ रोड, मुस्तांग-डोल्पा रोड, मनांग-मुस्तांग ट्रेकिंग रूट, मनांग-मुस्तांग सरिबुंग ट्रेकिंग रूट, मुस्तांग-मनांग मेसोकुंडो ट्रेकिंग रूट और धौलागिरी ट्रेकिंग रूट के तहत धम्पस पीक ट्रेकिंग रूट जैसी जगहों पर यात्रा न करने या यात्रा का आयोजन न करने का अनुरोध किया गया है।


Mukesh Pandit

Mukesh Pandit

पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 1989 में अमर उजाला से रिपोर्टिंग से करने वाले मुकेश पंडित का जनसरोकार और वास्तविकत पत्रकारिता का सफर सतत जारी है। उन्होंने अमर उजाला, विश्व मानव, हरिभूमि, एनबीटी एवं दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर डेस्क तक अपनी सेवाएं दीं हैं। समाचार लेखन, विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्टिंग में निपुणता के साथ-साथ उन्होंने समय के साथ डिजिटल और सोशल मीडिया को भी बख़ूबी अपनाया है। करीब 35 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मुकेश पंडित आज भी पत्रकारिता में सक्रिय हैं और जनहित, राष्ट्रहित और समाज की सच्ची आवाज़ बनने के मिशन पर अग्रसर हैं।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire