कोलंबिया में SATENA का Beechcraft 1900 क्रैश, सांसद समेत 15 की मौत
कोलंबिया के उत्तर-पूर्वी कैटाटुम्बो क्षेत्र में SATENA एयरलाइन का Beechcraft 1900 विमान क्रैश हो गया। हादसे में सांसद और चुनावी उम्मीदवार समेत सभी 15 लोगों की मौत हो गई।

बोगोटा (कोलंबिया), वाईबीएन न्यूज। कोलंबिया में एक भीषण विमान हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य गवर्नमेंट की SATENA एयरलाइन का Beechcraft 1900D विमान बुधवार को लापता हो गया था। उत्तर-पूर्वी कोलंबिया में क्रैश हो गए विमान का मलबा ढूंढ लिया गया है। हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा। मृतकों में कोलंबिया की संसद (चैंबर ऑफ डेप्युटीज) के सदस्य डियोजेनेस किंतेरो और सामाजिक नेता व चुनावी उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो भी शामिल हैं।
बुधवार सुबह कैमिलो दाजा से भरी थी उड़ान
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक SATENA की फ्लाइट NSE 8849 ने बुधवार सुबह करीब 11:42 बजे कुकुटा के कैमिलो दाजा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ओकाना के अगुआस क्लारास एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। यह उड़ान लगभग 20–25 मिनट की थी। उड़ान के दौरान विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क सामान्य बना रहा, लेकिन लैंडिंग से महज 11 मिनट पहले अचानक रडार और संचार संपर्क टूट गया।
विमान लापता होते ही शुरू हो गया था खोज अभियान
विमान के लापता होते ही कोलंबियाई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, एयरोस्पेस फोर्स, सेना और स्थानीय आपातकालीन टीमों ने वेनेजुएला सीमा के पास स्थित कैटाटुम्बो क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया। यह इलाका घने जंगल, पहाड़ी भूभाग और खराब मौसम के लिए जाना जाता है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं। बाद में विमान का मलबा नॉर्ते दे सांतांदेर प्रांत के प्लाया दे बेलन इलाके के पास एक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में मिला। अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान में सवार 13 यात्रियों और 2 क्रू मेंबर्स समेत सभी 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं
SATENA और राष्ट्रीय अधिकारियों ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। एयरलाइन ने बयान जारी कर मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। जांच एजेंसियां अब फ्लाइट डेटा, मौसम की स्थिति और दुर्घटनास्थल की भौगोलिक परिस्थितियों का विश्लेषण कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।


