Nicki Minaj ने खुद को बताया डोनाल्ड ट्रंप का ‘नंबर वन फैन’
अमेरिकी रैपर निक्की मिनाज ने वॉशिंगटन डीसी में हुए ट्रंप अकाउंट्स समिट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया और खुद को उनका ‘नंबर वन फैन’ बताया।

वॉशिंगटन डीसी, वाईबीएन न्यूज। अमेरिकी रैपर निक्की मिनाज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए खुलकर समर्थन जताते हुए खुद को उनका “नंबर वन फैन” बताया है। वॉशिंगटन डीसी में आयोजित ‘ट्रंप अकाउंट्स समिट’ में बोलते हुए मिनाज ने कहा कि ट्रंप को लगातार “बुली और बदनाम” किया गया है, लेकिन इससे उनका समर्थन और मजबूत हुआ है।
बोलीं- नफरत फैलाने वाले मुझे प्रभावित नहीं कर सकते
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक निक्की मिनाज ने कहा- मैं शायद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नंबर वन फैन हूं और रहूंगी। जो लोग नफरत फैलाते हैं, वह मुझे प्रभावित नहीं कर सकते, बल्कि इससे मुझे और मजबूती के साथ उनका समर्थन करने की प्रेरणा मिलती है।
ट्रंप ने भी निकी को सबसे सफल रैपर बताया
अमेरिकी रैपर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि ट्रंप के खिलाफ चलाए जा रहे कथित स्मियर कैंपेन सफल नहीं होंगे और ईश्वर उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप ने भी निक्की मिनाज की तारीफ करते हुए उन्हें इतिहास की सबसे सफल महिला रैपर बताया। यह बयान ऐसे समय आया है, जब दिसंबर में निक्की मिनाज ने टर्निंग प्वाइंट यूएसए के अमेरिका फेस्ट सम्मेलन में भी ट्रंप प्रशासन की जमकर सराहना की थी।


