WWE से संन्यास: जॉन सीना ने आखिरी मुकाबले में गंवाई जंग
17 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना को गुनथर से ‘सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट’ में खेले गए अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, सीना ने करियर को कहा अलविदा।

वॉशिंगटन डीसी, वाईबीएन न्यूज। WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर का समापन कर दिया। ‘सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट’ में खेले गए अपने आखिरी मुकाबले में सीना को गुनथर के खिलाफ सबमिशन से हार का सामना करना पड़ा। रिकॉर्ड 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने दो दशकों से भी लंबे शानदार करियर को अलविदा कहा।
इस थीम सॉन्ग के साथ दी विदाई
वॉशिंगटन डीसी में मौजूद दर्शकों ने उन्हें आखिरी बार जोरदार तालियों और ‘माय टाइम इज नाउ’ थीम सॉन्ग के साथ विदाई दी। मैच से पहले रिंगसाइड पर सीना के कई पुराने प्रतिद्वंद्वी और दोस्त मौजूद थे, जिनमें कर्ट एंगल (सीना के पहले WWE प्रतिद्वंद्वी), आरवीडी, केविन ओवेंस, सामी ज़ेन और मार्क हेनरी शामिल थे। मुकाबले की शुरुआत गुनथर ने अपरकट और चॉप्स से की, लेकिन जल्द ही सीना ने अपने सिग्नेचर मूव्स से वापसी की।
बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
हालांकि, गुनथर ने जर्मन सुप्लेक्स और पावरबॉम्ब से मैच पर फिर पकड़ बना ली। दोनों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सीना ने ‘एटीट्यूड एडजस्टमेंट’ लगाकर गुनथर को एनाउंस टेबल पर पटक दिया, लेकिन पिन फॉल में जीत नहीं मिल सकी। आखिरी पलों में गुनथर ने एक बार फिर स्लीपर होल्ड लगाया, जिससे निकल पाना सीना के लिए मुश्किल हो गया। अंततः जॉन सीना को टैप आउट करना पड़ा और अपने अंतिम मुकाबले में उन्हें ‘गिव अप’ करना पड़ा।
मैच के बाद भावुक हुआ माहौल
मैच के बाद भावुक माहौल देखने को मिला। मौजूदा WWE चैंपियन कोडी रोड्स और वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन सीएम पंक, CCO ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स समेत कई सुपरस्टार्स रिंग में पहुंचे। कोडी रोड्स और सीएम पंक ने सम्मान स्वरूप अपनी-अपनी चैंपियनशिप बेल्ट सीना के कंधों पर रखीं। तालियों की गूंज के बीच जॉन सीना ने रिंग में अपने जूते और रिस्टबैंड छोड़कर WWE को अंतिम विदाई दी।


