कानपुर में स्पोर्ट्स ग्राउंड पर ए.डब्ल्यू.आई.एल का हेडक्वार्टर बनाने के आदेश पर रोक लगाने की मांग
स्माल आर्म्स फैक्ट्र इम्प्लाइज यूनियन ने सांसद रमेश अवस्थी एवं विधायक को ज्ञापन सौंपकर स्पोर्ट्स ग्राउंड पर ए.डब्ल्यू.आई.एल का हेडक्वार्टर बनाने के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। स्माल आर्म्स फैक्ट्र इम्प्लाइज यूनियन ने सांसद रमेश अवस्थी एवं विधायक को ज्ञापन सौंपकर स्पोर्ट्स ग्राउंड पर ए.डब्ल्यू.आई.एल का हेडक्वार्टर बनाने के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया। दोनों ने यूनियन पदाधिकारियों को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।
अर्मापुर स्थित एसएएफ ग्राउंड पर युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएएफ एम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों संयुक्त मंत्री निर्भय शंकर सिंह, क्रीड़ा सचिव वेद प्रकाश पांडेय, कार्यसमिति सदस्य एचपी शाही, विकास मिश्रा,ग्राउंड कमेटी सदस्य सुशील कुमार एवं ओमप्रकाश ने सांसद को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें स्पोटर्स ग्राउंड पर एडब्ल्यूआईएल हेड क्वार्टर बनाए जाने के आदेश पर रोक लगाने की अपील की गई। सांसद व विधायक को अवगत कराया गया कि यदि ग्राउंड परहेडक्वार्टर का निर्माण होता है तो इससे खेल की गतिविधियां समाप्त हो जाएंगी।यूनियन के संयुक्त मंत्री निर्भय शंकर सिंह ने कहा कि ज्ञापन पर सांसद व विधाय़क ने सकात्मक सहयोग देने का वादा किया।


