Kanpur News: सिरदर्द बनीं स्पेशल ट्रेनें, गोविंदपुरी स्टेशन पर 41 घंटे लेट पहुंची बेंगलूरू-गोमतीनगर स्पेशल
कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन पर बेंगलूरू-गोमतीनगर स्पेशल ट्रेन 41 घंटे की देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। घने कोहरे के कारण रेलवे ने 3 दिसंबर से कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई तो जा रही हैं, लेकिन उनकी लेटलतीफी से यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालात यह हैं कि विशेष ट्रेनें चार घंटे से लेकर 41 घंटे तक देरी से चल रही हैं। महंगा किराया वसूलने के बावजूद स्पेशल ट्रेनें समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पा रही हैं।
ट्रेनों की देरी रोजाना की समस्या
रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों की देरी रोजाना की समस्या बन गई है। देर से आने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 06529 एसएमवीटी बेंगलूरू–गोमतीनगर स्पेशल सबसे आगे रही, जो 41 घंटे विलंब से गोविंदपुरी स्टेशन पहुंची। इसे 8 दिसंबर की शाम 6.40 बजे पहुंचना था। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 05565 दरभंगा–आनंद विहार स्पेशल छह घंटे, 12988 अजमेर–सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे, 05588 गोरखपुर–एलटीटी स्पेशल पांच घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट, 02563 बरौनी–नई दिल्ली स्पेशल छह घंटे और 02569 दरभंगा–नई दिल्ली स्पेशल आठ घंटे देरी से चलीं।
ट्रेनों की इस निरंतर देरी से यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो रही हैं और उन्हें स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।


