Top
Begin typing your search above and press return to search.

Kanpur Crime News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

एसीपी फजलगंज अमित सुधाकर के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान करन के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से एक अवैध पिस्टल, अवैध तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी लूट के मामले में काफी दिनों से चल रहा था फरार।

Kanpur Crime News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
X
प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर जिले के फजलगंज क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और एक 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश करन के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के इनामी कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लगते ही लड़खड़ाकर गिर पड़ा। पुलिस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसीपी फजलगंज अमित सुधाकर के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान करन के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से एक अवैध पिस्टल, अवैध तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

लूट के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था

एसीपी फजलगंज अमित सुधाकर ने बताया कि शनिवार रात पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक मोटरसाइकिल से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस पर पुलिस सक्रिय हुई और तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली जा धंसी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। एसीपी के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान करन के रूप में हुई है। जांच-पड़ताल में सामने आया है कि करन लूट के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

काफी दिनों से पुलिस को थी करन की तलाश

एसीपी फजलगंज अमित सुधाकर के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कानपुर जिले के अलग-अलग थानों में कुल आधा दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पिछले काफी से पुलिस को इस बदमाश की तलाश थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था। उन्होंने बताया कि इसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर से तीन बार सांसद रहे श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन, इन नेताओं ने जताया दुख

यह भी पढ़ें : Kanpur News: Navy officer की पत्‍नी की मौत के मामले में Train के TTE के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

यह भी पढ़ें : Kanpur News: रावतपुर में पारिवारिक कलह में महिला ने फांसी लगाकर जान दी

यह भी पढ़ें : Kanpur News: खुले नाले में गिरकर तीन साल की मासूम बच्ची की मौत, लापरवाही पर एसीपी ने फटकारा

Kanpur crime news | crime news | Crime News India | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire