Kanpur News: कर्ज से परेशान रेस्त्रां मालिक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
कानपुर के आर्यनगर निवासी 54 वर्षीय आशीष अग्रवाल माल रोड पर रेस्त्रां चलाते थे। शनिवार देर रात उन्होंने घर के ही स्टोर रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर में एक व्यवसायी ने कर्ज से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आर्यनगर निवासी 54 वर्षीय आशीष अग्रवाल माल रोड पर रिजर्व बैंक के सामने आमची मुंबई के नाम से रेस्त्रां चलाते थे। शनिवार की देर रात किसी समय उन्होंने घर के ही स्टोर रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके परिवार में पत्नी रुचि और दो बेटियां खुशी व महक हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सुसाइड नोट में कर्ज होने का जिक्र
परिजनों ने बताया कि करीब 2.5 साल पहले आशीष की मां उषा अग्रवाल का निधन हो गया था। मां से ज्यादा लगाव होने के बाद उनकी मौत के बाद से आशीष अवसाद में रहने लगे थे और उनके रेस्त्रां का काम भी अच्छा नहीं चल रहा था। पुलिस टीम को उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि रेस्त्रां मालिक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज होने का जिक्र है। शुरुआती जांच के अनुसार रेस्त्रां मालिक के कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


