Top
Begin typing your search above and press return to search.

Today's event in Lucknow: जानें लखनऊ में आज के खास कार्यक्रम

लखनऊ में आज ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

Todays event in Lucknow: जानें लखनऊ में आज के खास कार्यक्रम
X

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 12 दिसंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में- प्रमुख कार्यक्रम

प्रमुख कार्यक्रम

पादुका यात्रा : साईं चरण पादुका यात्रा व भजन गायन कार्यक्रम, साईं मंदिर कपूरथला अलीगंज से, सुबह 9 बजे से।

क्रिकेट टूर्नामेंट : नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह 9 बजे से।

वस्त्र वितरण : जनकल्याण समिति गोमतीनगर की ओर से निर्धन जनों को वस्त्र वितरण, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में, सुबह 10 बजे से।

लीडरशिप प्रोग्राम : 'आविष्कार' ग्रुप की ओर से 'संकल्प भारत' के द्वितीय संस्करण का लीडरशिप प्रोग्राम, हजरतगंज के नवल किशोर रोड स्थित लीप्रेस भवन में, सुबह 10 बजे से।

कार्यशाला : इंडियन टॉक्सिकोलॉजी सोसाइटी की ओर से प्री कॉन्फ्रेंस कार्यशाला, केजीएमयू के कलाम सेंटर में, सुबह 11 बजे।

बैडमिंटन व शतरंज चैंपियनशिप : एथ्राइज बैडमिंटन व शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन, विपिनखंड स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में, सुबह 11.30 बजे से।

वॉलीबॉल चैंपियनशिप : नॉर्थ जोन महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में, सुबह 11 बजे से।

सम्मान समारोह : रेडमंड शहर में सिटी काउंसिल मेंबर बनीं मेनका सोनी का देवा रोड स्थित कुंवर ग्लोबल स्कूल में छात्रों से संवाद व सम्मान समारोह, सुबह 11 बजे से।

महापंचायत : भारतीय किसान यूनियन की ओर से अन्नदाता महापंचायत, बीकेटी के रामलीला मैदान में, दोपहर 12 बजे से।

दीप यज्ञ : गायत्री महिला मंडल की ओर से पांच दिवसीय पुराण कथा व दीप यज्ञ का पहला दिन, विनीत खंड स्थित ओंकारेश्वर पार्क में, दोपहर 2 बजे से।

कार्यकारिणी गठन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर कार्यकारिणी का पुनर्गठन, लविवि के डीपीए सभागार में, दोपहर 3.30 बजे।

सम्मेलन : 'टाई-लखनऊ' संस्था की ओर से स्टार्टअप व उद्यमिता सम्मेलन, विभूति खंड स्थित होटल हिल्टन गार्डन में, दोपहर 3.30 बजे से।

नाटक : कामायनी सांस्कृतिक संस्था की ओर से परसाई की कहानी पर आधारित नाटक 'आत्मा एक खोज' का मंचन, संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे सभागार में, शाम 6.30 बजे।

यौम-ए-पैदाइश : हजरत फातिमा की यौम-ए-पैदाइश पर दस्तरख्वान, नक्खास स्थित अवध प्वांइट पर, रात 7.30 बजे।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire