Power Cut : गोमतीनगर, अलीगंज और पुरनिया में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी में आज सुधार कार्य के चलते दो से पांच घंटे तक अलग-अलग समय पर कई इलाकों में बिजली संकट रहेगा। गोमती नगर के विशालखंड-चार व पांच और विश्वासखंड-दो में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी।
जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट Photograph: (Google)लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आज सुधार कार्य के चलते दो से पांच घंटे तक अलग-अलग समय पर कई इलाकों में बिजली संकट रहेगा। गोमती नगर के विशालखंड-चार व पांच और विश्वासखंड-दो में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। गोयल चौराहा उपकेंद्र से जुड़े अलीगंज के सेक्टर एम, एन, आई, जे और पुरनिया उपकेंद्र के सेक्टर सी, ई सहित आसपास के इलाकों की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे बंद रहेगी।
मध्यांचल निगम के निदेशक को मिला दूसरा सेवा विस्तार
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार को शासन के ऊर्जा विभाग ने एक बार फिर दूसरा तीन माह का सेवा विस्तार दिया है। दूसरा सेवा विस्तार 21 नवंबर से प्रभावी हुआ जो फरवरी तक रहेगा। इस संबंध में विशेष सचिव राजकुमार ने 28 नवंबर को आदेश जारी किया है। बिजली बिल राहत योजन आज से शुरू हो रही है। ऐसे में मध्यांचल निगम के निदेशक (वाणिज्य) की कुर्सी खाली रहने से कामकाज पर असर पड़ता।
Power Cut | Electricity Crisis
यह भी पढ़ें- UP : निजी बिजली कंपनी पर आयोग ने कसा शिकंजा, करना होगा ये काम, नहीं तो...
यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन के साथ बिजली बिल राहत योजना में सहयोग करेंगे कर्मचारी
यह भी पढ़ें- Lucknow News : घूसकांड में 10 साल बाद बिजली कर्मचारी बर्खास्त

