Today's event in Lucknow: जानें लखनऊ में आज के खास कार्यक्रम
लखनऊ में आज 14 दिसंबर को ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 14 दिसंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
रक्तदान शिविर : लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर लोकबंधु अस्पताल में सुबह 10 बजे से।
जन्मोत्सव : निरालानगर स्थित श्रीरामकृष्ण मठ में मां शारदा का जन्मोत्सव, सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक।
स्कूल क्रिकेट : अंतरराष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग, सिटी मांटेसरी स्कूल (कानपुर रोड शाखा) में, सुबह 9 बजे से।
बैडमिंटन-शतरंज : एथराइज बैडमिंटन एवं शतरंज चैंपियनशिप, यूपी बैडमिंटन अकादमी में, सुबह 10 बजे से।
अभियान : जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में, सुबह 10 बजे से।
सम्मेलन : जन संस्कृति मंच की ओर से राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत, हुसैनाबाद स्थित नेहरू युवा केंद्र में, सुबह 10 बजे से।
एथलेटिक्स : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर 17 (बालक-बालिका), गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड में, सुबह 10 बजे से।
सम्मान समारोह : लखनऊ विवि के भूगर्भ विज्ञान विभाग का पूर्व छात्र मिलन समारोह, विभाग के सभागार में, सुबह 10.30 बजे से।
जन्मोत्सव : दया का घर (बेतसैद फेलोशिप ट्रस्ट) की ओर से यीशू मसीह के जन्मोत्सव का आयोजन, बंथरा स्थित ओगरापुर में, सुबह 11 बजे से।
स्थापना दिवस : एसजीपीजीआई का 42वां स्थापना दिवस समारोह, सुबह 11 बजे से।
जायका और जबान : तल्हा सोसाइटी एंड किश्वरी कनेक्ट की ओर से क्रिसमस और न्यू ईयर स्पेशल दो दिवसीय फेस्टिवल के दूसरे दिन कार्यक्रम, दिलकुशा कॉलोनी क्लब में, सुबह 11 से शाम 7 बजे तक।
एक्सपो : डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में सजे वुड एंड प्लास्टिक एक्सपो के तीसरे दिन कई कंपनियों की प्रदर्शनी, सुबह 11 से शाम 8 बजे तक।
सम्मान समारोह : युवा साहित्य चेतना मंच की ओर से 51 कवियों का सम्मान व कवि सम्मेलन, बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में, सुबह 11 बजे से।
सम्मेलन : ऑल इंडिया क्षत्रीय महासभा की ओर से 'एंपावरिंग क्षत्रीय यूथ फॉर अ डेवलप्ड इंडिया 2047' विषय पर सम्मेलन, गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में, सुबह 11 बजे से।
मेटाफर लिटफेस्ट : मेटाफर लिटफेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत, हजरतगंज स्थित लीप्रेस ऑडिटोरियम में, सुबह 11 बजे से।
दोपहर 12.15 बजे नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित डॉ. बीएन सान्याल का सत्र।
एन ईवनिंग विद हुमा कुरैशी सत्र शाम 4 बजे से।
धनुष यज्ञ- रामायण का एक काव्यात्मक, भव्य और जीवंत अनुभव शाम 4 बजे से।
सम्मान समारोह : श्री भट्ट ब्राह्मण सभा लखनऊ की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह व सांस्कृतिक संध्या, कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में, दोपहर 2 बजे से।
हवन व सत्संग : भाग्य मंदिर परिवार की ओर से इंदिरानगर स्थित दत्त भवन में हवन, दोपहर 3 बजे से और सत्संग शाम 5 बजे से।
सम्मान समारोह : अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान की ओर से अनागत काव्य और सम्मान गोष्ठी, त्रिवेणीनगर स्थित परिसर में, शाम 4 बजे से।
गोष्ठी : द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की ओर से 'एनर्जी कंजर्वेशन डे' विषय पर गोष्ठी, रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंजीनियर्स भवन में, शाम 4.30 बजे से।

