Syed Modi Championship : त्रिशा-गायत्री ने जीता खिताब, श्रीकांत रोमांचक संघर्ष के बाद उपविजेता
शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में संघर्ष के बाद मिली रोमांचक जीत के साथ अपने खिताब का बचाव करते हुए भारत का परचम लहराया।
शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. Photograph: (YBN)लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पी. की जोड़ी ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में संघर्ष के बाद मिली रोमांचक जीत के साथ अपने खिताब का बचाव करते हुए भारत का परचम लहराया। दूसरी ओर स्टार भारतीय शटर के.श्रीकांत को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में हार के चलते उपविजेता रहे।
दर्शकों ने फाइनल का भरपूर आनंद लिया
दर्शकों से खचाखच भरी बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में रविवार को फाइनल मैच खेले गए। महिला युगल का खिताब पिछली विजेता शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. ने जीता। जिन्होंने रोमांचक फाइनल में आठवीं वरीय जापान की काहो ओसावा व माई तानाबे के खिलाफ 17-21, 21-13, 21-15 से जीत दर्ज की।
भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती
1 घंटा 16 मिनट तक चले इस रोमांचक मैच में भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर मिली। पहले गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरे गेम में त्रिशा-गायत्री की जोड़ी ने रणनीति बदली और दमदार कोर्ट कवरेज और शानदार जुगलबंदी के सहारे 9-2 की बढ़त के बाद जीत हासिल की।
त्रिशा-गायत्री ने दूसरी बार जीता खिताब
तीसरे और निर्णायक गेम में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। लेकिन भारतीय जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश करते हुए आखिरी में छह मैच प्वाइंट अपने नाम करते हुए लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया। त्रिशा और गायत्री की भारतीय जोड़ी पिछले वर्ष विजेता रही थी। जबकि 2022 में उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा था।
पुरुष एकल फाइनल में भारत के श्रीकांत हारे
पुरुष एकल फाइनल में हांगकांग के जेसन गुनावन ने पांचवीं वरीय भारत के के.श्रीकांत को एक घंटा 7 मिनट चले मैच में 21-16, 8-21, 22-20 से हराया। हांगकांग के वर्ल्ड 59वीं रैंकिंग जेसन ने पहला गेम 21-16 से जीता। दूसरे गेम में श्रीकांत ने वापसी की और 13 गेम प्वाइंट हासिल करते हुए जीत हासिल की। हालांकि निणार्यक तीसरे गेम में श्रीकांत ने कई मौके गंवाए जबकि गुनावन ने शानदार सर्विस से दबाव बनाए रखा।
श्रीकांत का खिताबी सूखा बरकरार
इसी बीच अंतिम शॉट लाइन से बाहर खेलने के चलते इस साल अपने दूसरे बीडब्लूएफ फाइनल में जगह बनाने वाले श्रीकांत खिताब से चूक गए। इस हार के साथ 2016 के मोदी बैडमिंटन चैंपियन के.श्रीकांत की लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को समाप्त करने की उम्मीद टूट गयी। श्रीकांत ने इससे पूर्व फ्रेंच ओपन 2017 में अपना आखिरी एकल खिताब जीता था।
इंडोनेशियाई जोड़ी ने जीता मिश्रित युगल खिताब
मिश्रित युगल खिताब आठवीं वरीय इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडिन अनिंदिया वारदाना ने जीता। जिन्होंने सातवीं वरीय थाईलैंड के पक्कापोन तीरारतसाकुल व सप्सिरी तेरत्तनाचाईन को 21-19, 21-16 से हराया। इससे पूर्व देजान फर्डिनानस्याह ने 2023 में ग्लोरिया इमैनुएल विजाजा के साथ यहां मिश्रित युगल खिताब जीता था।
हीना अकेची ने जीता महिला एकल खिताब
महिला एकल फाइनल में पांचवीं वरीय जापान की हीना अकेची ने चौथी वरीय तुर्किये की नेस्लिहान अरीन को 21-16, 21-14 से हराया। पुरुष युगल के विजेता छठीं वरीय मलेशिया के एरन ताय व कांग खाई शिंग रहे जिन्होंन ने तीसरी वरीय मलेशिया के ही ल्वी शेंग हाओ व चिया वेइजिए को 21-9, 21-19 से हराया।
समापन समारोह में ये रहे मौजूद
समापन समारोह में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई आलोक कुमार ( आईएएस), सचिव खेल उत्तर प्रदेश सुहास एल वाई, यूनी बैडमिंटन एसो के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विराज सागर दास, बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर अलका दास, बीबीडी ग्रुप की उपाध्यक्ष सोनाक्षी दास, उप्र बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव व आयोजन सचिव डा. सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ ने पुरस्कार वितरित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
Badminton tournament | Syed Modi India International Badminton Championship
यह भी पढ़ें- लखनऊ प्रीमियर लीग : सीएएल ने छह टीमों का किया ऐलान, खेले जाएंगे 18 रोमांचक मुकाबले


